Ahmedabad, 5 अगस्त . गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में संचालित ‘महात्मा गांधी साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना’ के कार्यों की समीक्षा की और स्थल का निरीक्षण किया.
प्रधानमंत्री ने दांडी मार्च की वर्षगांठ 12 मार्च 2024 को भूमिपूजन समारोह के साथ इस पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन किया था. इस परियोजना पर 1200 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. यह पुनर्विकास कार्य महात्मा गांधी साबरमती आश्रम स्मारक न्यास द्वारा 55 एकड़ में 1200 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है.
Chief Minister ने इस कार्य की प्रगति का विवरण प्राप्त करने के लिए मुख्य सचिव पंकज जोशी के साथ आश्रम का दौरा किया. महात्मा गांधी साबरमती आश्रम स्मारक न्यास के कार्यकारी परिषद अध्यक्ष आई. पी. गौतम और विशेष कार्याधिकारी आई. के. पटेल ने भ्रमण के दौरान ‘महात्मा गांधी साबरमती आश्रम पुनर्निर्माण परियोजना’ के अंतर्गत चल रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया.
इस भ्रमण के दौरान, Chief Minister ने पुराने भवनों के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया और पूर्ण हो चुके तथा प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सोमनाथ छात्रावास, टेन ओर्डी, वणिक परिवारिनी चाली और आश्रमशाला जैसी इमारतों के कार्यों का अवलोकन किया. Chief Minister ने परियोजना में किए जा रहे बुनियादी ढांचे के कार्यों, जिनमें आगंतुकों के लिए आंतरिक सड़कें, जल निकासी और पेयजल व्यवस्था शामिल हैं, की समीक्षा की.
उन्होंने आश्रम में आने वाले पर्यटकों के लिए बनाई जाने वाली पार्किंग सुविधाओं, प्रवेश द्वार, फूड कोर्ट, आश्रम के विभिन्न पुनर्निर्मित खंडों और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर किए जा रहे कार्यों आदि का अवलोकन किया.
उल्लेखनीय है कि यह स्मारक भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी होगा और गांधीजी के विचारों की प्रभावशीलता को बढ़ाएगा. यहां, गांधीजी के दिव्य जीवन और आश्रम की गौरवशाली विरासत को दर्शाने वाली जानकारीपूर्ण प्रदर्शनियों के साथ-साथ, आगंतुक साबरमती आश्रम से पूज्य बापू द्वारा शुरू किए गए सत्याग्रह और स्वतंत्रता संग्राम को दर्शाने वाली इंटरैक्टिव प्रदर्शनियां भी देख सकेंगे.
–
एएसएच/डीएससी