Mumbai , 30 सितंबर . पूर्व की यूपीए Government में Union Minister रहे पी. चिदंबरम के 26/11 Mumbai आतंकी हमले पर दिए हालिया बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. उनके बयान के बाद कांग्रेस नेताओं के लिए असहज की स्थिति पैदा हो गई है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने चिदंबरम के बयान को ‘खोखला’ बताते हुए कड़ी आलोचना की है.
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, “चिदंबरम जी ने क्या कहा, यह मुझे तो नहीं पता, लेकिन वे 26/11 के समय केंद्र Government में हमारे नेता ही थे. हम सिर्फ दिखावे के लिए बातें नहीं करते.”
उन्होंने 2008 के Mumbai हमले की भयावहता को याद करते हुए कहा, “250 किलो आरडीएक्स के साथ कई जवान शहीद हुए. यह कौन लाया, कहां से आया, अब तक पूरी तरह साफ नहीं हुआ. पहलगाम हमले को ढूंढने में कितना समय लगा, और उसके असली स्रोत तक की बातें स्पष्ट नहीं हुईं.”
वडेट्टीवार ने चिदंबरम के बयान को ‘मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने’ की कोशिश बताया. उन्होंने कहा, “किसी ऑपरेशन या भारत-पाक मैच जैसी घटनाओं का पैसा कमाने के नए धंधे की तरह इस्तेमाल करना गलत है. कांग्रेस का इतिहास और देश के लिए किए गए काम, जैसे लाहौर तक कौन गया या बांग्लादेश के विभाजन में किसका योगदान था, ये अलग बातें हैं. लेकिन गंभीर मुद्दों पर केवल खाली दावे करना और दिखावा करना ठीक नहीं. हमें स्वाभिमान के साथ तथ्यों पर बात करनी चाहिए.”
बता दें कि 26/11 Mumbai आतंकी हमलों के 17 साल बाद पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने खुलासा किया कि तत्कालीन यूपीए Government ने Pakistan पर जवाबी कार्रवाई की योजना बनाई थी, लेकिन अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण इसे टाल दिया गया. उन्होंने कहा कि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने Prime Minister मनमोहन सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात कर युद्ध न करने की सलाह दी थी.
भाजपा ने चिदंबरम के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और तत्कालीन यूपीए Government की कमजोर नीति का सबूत बताया.
–
एससीएच