‘छोटा सिंह आ गया है’… ‘छावा’ फेम विनीत कुमार के घर गूंजी किलकारी

Mumbai , 27 जुलाई . हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले Actor विनीत कुमार सिंह के लिए यह साल का सबसे खास और यादगार बन गया है. Actor ने social media के जरिए अपने प्रशंसकों को बड़ी खुशखबरी दी, जिससे उनके फैंस भी बेहद खुश हो गए. दरअसल, 46 वर्षीय Actor पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी, रुचिरा सिंह, ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है.

इस खुशी का इजहार करते हुए विनीत कुमार सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने नवजात बेटे का स्वागत करते हुए कहा, “भगवान की दया हम पर बरसी है. दुनिया वालों, छोटा सिंह आ गया है और पहले ही दिन से दिल चुरा रहा है. इस बेहद अनमोल और नन्ही खुशी के लिए हम भगवान को धन्यवाद कहते हैं. विनीत और रुचिरा.”

उनके पिता बनने की खबर ने उनके फैंस को खुशियों से भर दिया है. social media पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. लोग नवजात बेटे के लिए प्यार और आशीर्वाद भेज रहे हैं.

एक फैन ने कमेंट में लिखा, “छोटे सिंह के स्वागत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं! भगवान उसे हमेशा खुश रखे!”

वहीं, कई फैंस ने विनीत के पिता बनने को उनके जीवन का सबसे खूबसूरत पल बताया और लिखा, “अब तुम और भी महान बन गए हो, बधाई हो विनीत भाई!”

कुछ फैंस ने तो मजाकिया अंदाज में कमेंट्स किए और लिखा, “अब तो तुम नए रोल के लिए पूरी तरह तैयार हो, पापा की भूमिका में!”

इसके अलावा, कुछ फैंस ने रुचिरा सिंह को भी शुभकामनाएं दी और लिखा, “रुचिरा को भी ढेर सारी बधाइयां, भगवान आपके घर में हमेशा खुशियां लाए.”

बता दें कि विनीत और रुचिरा की शादी 2021 में हुई थी, और अब चार साल बाद उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में एक नन्हा सदस्य जुड़ गया है.

विनीत कुमार सिंह ने इस साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ से एक खास पहचान बनाई. विक्की कौशल की इस फिल्म में उन्होंने कवि कलश का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा. इसके अलावा, वह फिल्म ‘जाट’ जैसी और भी कई Bollywood फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.

पीके/केआर