रायपुर, 3 जुलाई . छत्तीसगढ़ के खेल और आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने Thursday को पत्रकारों से बातचीत में Prime Minister Narendra Modi की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई Prime Minister इतने देशों में सम्मानित हुए हैं, जो 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ India की सभ्यता, संस्कृति और संस्कार वैश्विक मंच पर चमक रहे हैं. वे न केवल India के, बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.
उन्होंने आपदा प्रबंधन के बारे में बताया कि बरसात से पहले ही समीक्षा बैठक की गई और सभी कलेक्टरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. बस्तर जैसे क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था, जैसे ठहरने, भोजन और दवाइयों का इंतजाम किया गया है. इसके लिए टीमें गठित की गई हैं और सभी जिलों को आवश्यक बजट आवंटित किया गया है. आपदा के दौरान त्वरित सहायता के लिए राज्य स्तर पर टोल-फ्री नंबर 1070 जारी किया गया है.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षणों से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और कार्यक्षमता मिलती है. वरिष्ठ नेता योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन देते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का 2047 तक India को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा करने में बीजेपी कार्यकर्ता योगदान दे रहे हैं. केंद्र और राज्य Government की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम तेजी से हो रहा है.
वहीं, नई राष्ट्रीय खेल नीति 2025 का स्वागत करते हुए वर्मा ने कहा कि इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है. इस नीति से India वैश्विक खेल शक्ति बनेगा और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में बेहतर प्रदर्शन करेगा. छत्तीसगढ़ में ‘खेलो इंडिया’ के तहत सभी तहसीलों में खेल सुविधाएं और कोच उपलब्ध कराए गए हैं. Union Minister डॉ. मनसुख मांडविया और Chief Minister विष्णु देव साय ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं मंजूर की हैं. हर जिले में खेल ढांचे विकसित किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह नीति आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ खेल को जन-आंदोलन बनाएगी. नई शिक्षा नीति के साथ इसका एकीकरण भी होगा. उन्होंने इसे देश और छत्तीसगढ़ के लिए फायदेमंद बताया और खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए Government के प्रयासों की सराहना की.
–
एसएचके/जीकेटी