छत्तीसगढ़ : ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ ने गरियाबंद की महिलाओं की बदल दी जिंदगी

गरियाबंद, 28 जून . Prime Minister उज्ज्वला योजना केंद्र की मोदी Government की एक महत्वाकांक्षी योजना है. पूरे देश में इस योजना ने महिलाओं की जिंदगी बेहद आसान की है. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भी महिलाओं की जिंदगी इस योजना ने बदली है.

समाचार एजेंसी ने गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम अतरमरा में महिला लाभार्थियों से बात की और ‘Prime Minister उज्ज्वला योजना’ की वजह से उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में जाना. महिलाओं ने खुलकर अपनी बात रखी और इस योजना के लिए विशेष तौर पर Prime Minister मोदी का शुक्रिया अदा किया.

एक महिला लाभार्थी ने से बात करते हुए कहा कि पहले खाना पकाने के लिए हम लकड़ी के चुल्हे का इस्तेमाल करते थे. इससे काफी धुआं निकलता था, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं था. घर भी गंदा रहता था. Prime Minister उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस मिलने के बाद हमें बहुत राहत है. खाना जल्दी बन जाता है, घर भी साफ रहता है और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. हमारे पास खुद के लिए समय भी बचता है. महिलाओं के कल्याण की सोच रखने वाले Prime Minister Narendra Modi की बहुत आभारी हूं.

एक अन्य लाभार्थी ने कहा कि Prime Minister उज्ज्वला योजना के तहत हमें गैस सिलेंडर मिला. इससे खाना बनाने में काफी आसानी होती है. समय बहुत कम लगता है. पहले लकड़ी पर खाना बनाने में समय भी ज्यादा लगता था और परेशानी भी ज्यादा होती है. इस योजना के लिए मैं मोदी Government को धन्यवाद देती हूं.

एक महिला लाभार्थी ने कहा कि बहुत कम समय में खाना बन जाता है और दूसरे काम के लिए भी अब हमारे पास समय बचता है. लकड़ी पर खाना बनाने में समय बहुत लगता था. स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता था. कभी सिर में दर्द तो कभी सीने में जलन होती थी. अब सारी परेशानियां दूर हो गई हैं. इसके लिए Prime Minister मोदी का धन्यवाद करना चाहती हूं.

पीएके/जीकेटी