छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बदली कमार जनजाति की जिंदगी, कच्‍चे रास्‍तों से मिली निजात

धमतरी, 26 अगस्‍त . छत्तीसगढ़ और केंद्र Government साथ मिलकर कमजोर जनजातीय परिवारों के लिए पक्‍की सड़कें बनवा रही हैं. ये सड़कें केंद्र Government की ओर से शुरू की गई ‘Prime Minister जनमन आवास योजना’ के तहत बनाई गई हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजातियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है.

जंगल में झोपड़ी बनाकर रहने वाले कमार जनजाति के लोगों की जिंदगी बदल रही है. धमतरी जिले में पीएम जनमन योजना के तहत कमार जनजाति के लोगों के लिए पक्का मकान बनाया जा रहा है. वहीं, जंगल की कच्ची पगडंडी और पथरीले रास्तों पर चलने वाले कमारों के लिए Prime Minister ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क उनके निवास तक बनाई जा रही है. इससे कमार जनजाति के लोगों में खुशी की लहर है.

दरअसल, सबसे पिछड़ी जनजाति में कमार आते हैं, जो जंगल में रहकर वनोपज से ही अपना गुजारा करते हैं. पहले जंगल में झोपड़ी बनाकर रहते थे और जंगल की पगडंडियों और पथरीले रास्तों से आवागमन करते थे.

केंद्र Government की जनकल्याणकारी योजनाओं से आज कमारो की जिंदगी संवर रही है. कमारो को केंद्र Government की पीएम जनमन योजना के तहत आने-जाने के लिए उनके घरों तक पक्का सीसी रोड बनाया जा रहा है, जिससे कमारो की राह आसान हो गई है.

स्थानीय रामलाल गोंड ने बताया कि पहले इस रास्‍ते पर गाड़ी से चल पाना मुश्किल था, यहां तक कि पैदल भी नहीं चला जा रहा था. सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में रहने और आने-जाने में होती थी. केंद्र की मोदी Government ने जिंदगी को आसान बना दिया. सड़क बन जाने से आवागमन सुविधाजनक है. इसके लिए पीएम मोदी को बहुत आभार.

राहगीर देवलाल ने बताया कि पहले कच्‍चा रास्‍ता होने से दुर्घटनाएं होती थीं. रास्‍ता खराब होने से आने-जाने में बहुत परेशानी होती थी. इस सड़क के बनने से समय की बचत होती है. बारिश के मौसम में कच्‍चा रास्‍ता होने से कीचड़ हो जाता था. वहीं, हीरा लाल नेताम का कहना है कि Prime Minister ग्राम सड़क योजना से इस रोड को पक्‍का किया गया है. इससे आवागमन में आसानी होती है.

एएसएच/एबीएम