रायपुर, 13 मार्च . छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बनी सरकार को तीन माह हो गए हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने राज्य के कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में कहा कि इस अवधि में सरकार ने जनता के विश्वास के मुताबिक काम किया है और मोदी की गारंटी को पूरा किया है.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में विश्वास करके छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें सरकार में बैठाया है, इस तीन महीने में हमने बहुत काम किया है, प्रधानमंत्री आवास योजना, बकाया धान का बोनस, धान की बंपर खरीदी, 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3,100 की दर से अंतर की राशि भी दे दी गई है. महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त की राशि भी जारी हो गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य शासन और भारत सरकार की बहुत सारी योजनाएं प्रदेश में संचालित हैं. सभी योजनाओं को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत है, कलेक्टर ध्यान रखें कि योजना का लाभ पहुंचाने में जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोताही न हो, ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आपको जनसेवक मानते हैं. हम सब भी लोक सेवक हैं, हम सबका उद्देश्य जनसेवा है. कलेक्टर से लेकर पटवारी तक और एसपी से लेकर आरक्षक तक, हम सबको जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा.”
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं. ग्रामीण स्तर में पटवारी, आरआई द्वारा बंटवारा, नामांतरण का काम ठीक से और त्वरित रूप से नहीं होने की शिकायत प्राप्त हो रही है. पांच दिन का वर्किंग डे हो गया है. पांच दिन पूरी तन्मयता से कार्य हो. दफ्तरों में सभी समय पर उपस्थित हो जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए. प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत की बात करते हैं, हमें भी विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित जिला बनाने की जरूरत है, उसी के अनुरूप कार्य हों.
–
एसएनपी/एबीएम