बिहार में पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव

रायपुर, 20 जून . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के उपChief Minister अरुण साव ने दावा किया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.

रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उपChief Minister अरुण साव ने कहा कि आज बिहार जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, उससे पता चलता है कि एनडीए सरकार ने राज्य की दशा और दिशा दोनों बदल दी है. जिन अवसरवादी ताकतों ने कभी बिहार को लूटा और बर्बाद किया, वे अब डरे और सहमे हुए हैं. हकीकत यह है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में एनडीए बिहार में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है.

ऑपरेशन सिंधु पर उपChief Minister अरुण साव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से न केवल देश के हर नागरिक को प्राथमिकता दी गई है, बल्कि सरकार विदेशों में रहने वाले भारतीयों का भी तत्परता से ख्याल रखती है. चाहे रूस-यूक्रेन युद्ध हो, कोविड-19 महामारी हो या फिर हाल ही में इजरायल-ईरान संघर्ष, भारत सरकार ने तेजी से काम किया है. ऑपरेशन सिंधु के जरिए ईरान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने की कोशिश की जा रही है और उनकी वापसी शुरू भी हो चुकी है.

पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल का जेल नियमों को लेकर दिया गया बयान सुर्खियों में है. रायपुर की जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा और विजय भाटिया से मिलकर बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रदेश सरकार पर कई सवाल उठाए थे.

उनके इसी बयान पर उपChief Minister अरुण साव ने कहा, “पूर्व Chief Minister की ओर से Thursday को जेल से बाहर आने के बाद दिया गया बयान पूरी तरह से राजनीतिक है. वास्तविकता यह है कि जेल नियमों के अनुसार कैदियों को उचित सुविधाएं दी जाती हैं. इस तरह के राजनीतिक बयान उचित नहीं हैं.”

रासायनिक खाद एवं बीज की समस्या को लेकर कांग्रेस की ओर से 25 से 30 जून तक आंदोलन की चेतावनी पर उपChief Minister अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लोगों के साथ धोखा किया. भाजपा की सरकार ने किसानों के हित में काम किया. किसान खुशहाल और समृद्ध हो रहे हैं. प्रदेश की सरकार किसानों के हित के लिए तत्परता से कार्य कर रही है.

डीकेएम/केआर