छत्तीसगढ़: सीएम साय ने प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, 115 करोड़ के नुकसान का आकलन

दंतेवाड़ा, 1 सितंबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय ने विदेश दौरे से लौटने के बाद बस्तर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. उन्होंने सबसे पहले स्टेट प्लेन से 250 मीटर की ऊंचाई से लोहंडीगुड़ा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद वे दंतेवाड़ा पहुंचे और वार्ड नंबर 10 के चुड़ी ठीकरा पारा में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की.

उन्होंने साय ने इस दौरान कहा कि सरकार इस दुःख की घड़ी में पूरी मजबूती से पीड़ितों के साथ खड़ी है और किसी को भी मदद से वंचित नहीं रखा जाएगा.

सीएम साय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बाढ़ से चार जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. अब तक 642 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं जबकि 1277 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पाए गए हैं. राहत प्रबंधन नियमों में बदलाव किया गया है. अब तक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 4 हजार रुपए देने का प्रावधान था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दिया गया है ताकि प्रभावित परिवारों को कुछ राहत मिल सके.

Chief Minister ने बताया कि बाढ़ के कारण किसानों की 416 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है. अब तक सरकार की ओर से 1 करोड़ 94 लाख रुपए की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है और आगे भी लगातार मदद दी जाएगी.

सीएम साय ने जानकारी दी कि बाढ़ से 105 पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रशासन ने इनके लिए विस्तृत नुकसान का आकलन तैयार किया है. उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा में 53 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके अलावा, बस्तर में 52 करोड़, सुकमा में 9 करोड़ और बीजापुर में 1 करोड़ का नुकसान हुआ है.

सीएम साय के अनुसार, कुल मिलाकर बस्तर संभाग के प्रभावित जिलों में लगभग 115 करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है. Chief Minister ने आगे कहा कि जल्द ही इन कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे.

पीएसके