छत्तीसगढ़ सीएम ने 2 अक्टूबर को खादी प्रोडक्ट खरीदने की पीएम मोदी की अपील दोहराई

रायपुर, 28 सितंबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय ने Prime Minister Narendra Modi के मन की बात कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतवासी को इसका इंतजार रहता है. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए आग्रह किया है. 2 अक्टूबर को कोई एक चीज खादी की अवश्य खरीदें.

Chief Minister विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “Prime Minister Narendra Modi के मन की बात कार्यक्रम का आज 126वां संस्करण था. प्रत्येक भारतवासी को महीने के आखिरी Sunday इसका इंतजार रहता है. हर महीने के अंतिम Sunday को Prime Minister मोदी मन की बात कार्यक्रम से देश की करोड़ों जनता से रूबरू होते हैं.”

उन्होंने कहा कि आज हमने भी तेलीबांधा मंडल के अंतर्गत सिंधी पंचायत में भाजपा विधायक, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना. Prime Minister मोदी देश और दुनिया में जो उत्कृष्ट काम करते हैं और उन सबको देश की जनता के सामने लाते हैं.

Chief Minister ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से देश के लोगों को प्रेरणा मिलती है, इसका लाभ देश को हो रहा है. मन की बात कार्यक्रम से सबको फायदा होता है. 2 अक्टूबर को Prime Minister मोदी ने खादी खरीदने के लिए भी कहा है.

तमिलनाडु में रैली में हुए भगदड़ को लेकर Chief Minister विष्णुदेव साय ने कहा कि हम मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड को संबोधित करते हुए Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि 2 अक्टूबर को कोई खादी प्रोडक्ट जरूर खरीदें. गर्व से कहें- ये स्वदेशी हैं. इसे social media पर ‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ शेयर भी करें.

Prime Minister मोदी ने कहा, “2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. गांधी जी ने हमेशा स्वदेशी को अपनाने पर बल दिया और इनमें खादी सबसे प्रमुख थी. दुर्भाग्य से आजादी के बाद खादी की रौनक कुछ फीकी पड़ती जा रही थी, लेकिन पिछले 11 साल में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बहुत बढ़ गया है. पिछले कुछ साल में खादी की बिक्री में बहुत तेजी देखी गई है.”

एसएके/वीसी