बागेश्वर धाम पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

छतरपुर, 25 फरवरी . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान बालाजी के दर्शन किए और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की.

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि भगवान बालाजी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात हुई है. हमारे साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी थे. यहां मंगलवार के दिन बालाजी के दर्शन कर हम धन्य हो गए.

251 कन्याओं के विवाह पर उन्होंने कहा कि महाराज जी हमेशा पुण्य के काम करते हैं. 251 कन्याओं का विवाह कराकर वह महापुण्य का काम कर रहे हैं. कन्याओं का अपने हाथों से कन्यादान करते हैं, इससे बड़ा दान क्या होगा.

26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू श्री बागेश्वर जन सेवा समिति द्वारा गढ़ा, छतरपुर, मध्य प्रदेश में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति 251 कन्याओं को आशीर्वाद देंगी.

बता दें कि 23 फरवरी को पीएम मोदी छतरपुर पहुंचे थे. उन्होंने छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे इतने कम समय में दूसरी बार बुंदेलखंड आए हैं. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक केंद्र बागेश्वर धाम जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र भी बनेगा. बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान 10 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा और पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा तैयार होगी.

उन्होंने इस नेक काम के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई दी और बुंदेलखंड के लोगों को शुभकामनाएं दीं. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का निर्माण सभी वर्गों के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है. 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले इस कैंसर अस्पताल में वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त उपचार की सुविधा दी जाएगी और यह अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित होगा तथा इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर भी होंगे.

डीकेएम/