छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विजन डॉक्यूमेंट किया जारी

रायपुर, 17 जुलाई . छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में Chief Minister विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की उपस्थिति में राज्य के विकास का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया गया.

इस अवसर पर Chief Minister विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और राज्य के पूर्व Chief Minister रमन सिंह, राज्य के सभी मंत्रियों और सांसदों, विधायकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर मैं राज्य के निवासियों को बधाई और शुभकामना देता हूं.”

उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट वित्त मंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व में राज्य नीति आयोग ने प्रदेश में अनेकों जगह बैठक करके, हर वर्ग से सलाह लेते हुए करीब 1 लाख लोगों से संपर्क कर इस विजन डॉक्यूमेंट को तैयार किया है. इसके लिए मैं वित्त मंत्री और राज्य नीति आयोग को बधाई देता हूं. हमने 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित करने का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है. छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं हैं.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने से बात करते हुए कहा कि विकासशील छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए हमने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है. प्रधानमंत्री अमृत काल में देश को विकसित बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उस विकास यात्रा में छत्तीसगढ़ सहभागी के रूप में कदम से कदम मिलाकर चले. इसी सोच के साथ हमने विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है.

पीएके/डीकेपी