छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के नए गेट का उद्घाटन किया

रायपुर, 10 नवंबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने Monday को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के नए गेट का उद्घाटन किया. इस मौके पर Chief Minister ने जानकारी दी कि वे Gujarat के लिए रवाना होंगे, जहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

रायपुर में मीडिया से बातचीत में Chief Minister विष्णु देव साय ने कहा, “सरदार पटेल का 150वां जयंती वर्ष चल रहा है. इस साल को Gujarat में ‘India पर्व’ के रूप में मनाया जा रहा है. Gujarat के ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर आज छत्तीसगढ़ के लिए दिन निर्धारित है. हम वहां जा रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए एक छत्तीसगढ़ मंडप भी स्थापित किया गया है. छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, साथ ही राज्य के हस्तशिल्प, वस्त्र और विशिष्टताओं की एक प्रदर्शनी भी होगी.

अपने Gujarat दौरे के समय कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए Chief Minister विष्णु देव साय ने कहा, “Tuesday को Ahmedabad में इन्वेस्टर कनेक्ट आयोजन है. वहां के उद्योगपतियों से मुलाकात होगी और वहां उनके सामने छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को रखा जाएगा. हम उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे.”

इसके अलावा, Chief Minister विष्णु देव साय अपने Gujarat दौरे के समय राज्य के Chief Minister भूपेंद्र पटेल से भी मुलाकात करेंगे.

इससे पहले, Jharkhand के Governor संतोष गंगवार ने Gujarat के एकता नगर स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दौरा किया. Sunday को Governor संतोष गंगवार ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अद्वितीय राष्ट्रनिर्माण, एकता और अखंडता के संकल्प को नमन किया.

Gujarat के एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर 15 दिवसीय ‘India पर्व’ मनाया जा रहा है. 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन

एकता परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी भी निकाली गई, जो ‘बस्तर की धरती: संस्कृति, सृजन और प्रगति की गाथा’ थीम पर आधारित थी. इस झांकी ने सभी का मन मोह लिया था. झांकी ने नए बस्तर की कहानी बयां की, जहां परंपरा, प्रकृति और प्रगति का सुंदर संगम है. बस्तर आज India के नए विश्वास, नई ऊर्जा और नए युग का प्रतीक बन चुका है.

डीसीएच/