रायपुर, 5 दिसंबर . एक बड़ा फैसला लेते हुए असम की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार ने पूरे राज्य में गौमांस पर बैन लगा दिया है. इस पर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा है कि वह असम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं.
से बातचीत में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, ”हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. हमारे देश में गौ को माता की उपाधि दी गई है. हमारे देश में गौ माता से जुड़ी चीजों दूध, गौमूत्र आदि का जन्म से लेकर मृत्यु तक इस्तेमाल किया जाता है.”
हम गाय का दूध पीने से लेकर अंतिम संस्कार के समय उसके मूत्र तक का उपयोग करते हैे. इसलिए गाय को गौ माता का दर्जा मिलना चहिए. सरकार ने इस ओर जो निर्णय लिया है, मैं उसका मैं स्वागत करता हूं और सरकार को बधाई देता हूं.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़ के दौरान एक जवान के शहीद होने के मामले पर मंत्री ने कहा, ”हमारे प्रदेश से नक्सलवाद का सफाया करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पूरी प्रदेश सरकार संकल्पित है. हम पूरी लगन से काम कर रहे हैं. आप देख रहे हैं कि साल भर में कि हमारी सरकार में कितने नक्सलियों का सफाया किया गया, कितने नक्सलियों ने समर्पण किया और जो नक्सली बचे हैं, उनका भी खत्मा किया जाएगा. इस दिशा में हमारे जवान पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी और साहस के साथ काम कर रहे हैं. वह दिन दूर नहीं, जब छत्तीसगढ़ में शांति आएगी, खुशहाली आएगी और नक्सलवाद का सफाया होगा.”
–
एमकेएस/