छत्तीसगढ़ : बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर बोला हमला, जीएसटी कटौती को बताया क्रांतिकारी

रायपुर, 24 सितंबर . छत्तीसगढ़ के रायपुर से सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न मुद्दों पर केंद्र और विपक्ष की नीतियों पर खुलकर बात की. उन्होंने कांग्रेस और Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला, साथ ही केंद्र की GST कटौती और रेल कर्मचारियों के बोनस को सराहा.

बिहार में सीडब्ल्यूसी बैठक को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और सीट बंटवारे के मुद्दे को लेकर घेरा. उन्होंने कहा, “बिहार में कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है. पहले वे अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे को सुलझा लें.”

Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर अग्रवाल ने कहा, “नहीं मालूम उनका बम छुटपुटिया है या लक्ष्मी बम. हर बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोदा पहाड़, निकली चुहिया. उनके पास कुछ नहीं है.”

अग्रवाल ने मोदी Government के 10.91 लाख रेल कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस की मंजूरी को सराहते हुए कहा, “मोदी Government Governmentी कर्मचारियों को टीए, सातवां वेतन और प्रोत्साहन से लगातार मजबूत कर रही है. रेलवे बड़ा सेक्टर है, जो प्रगति कर रहा है. कर्मचारियों को उनकी मेहनत का पुरस्कार मिलेगा.”

Madhya Pradesh कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गौमांस पर GST छूट के दावे पर उन्होंने कहा, “पटवारी ने या तो पढ़ा नहीं या असत्य बोल रहे. GST कटौती क्रांतिकारी है. पिछले दो दिनों में 1 लाख से ज्यादा कारें बुक हुई हैं. लोगों के पैसे बच रहे हैं, और त्योहार खुशहाल हो रहे हैं.”

नवरात्रि के दौरान गरबा में मुस्लिमों के प्रवेश और ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर अग्रवाल ने कहा, “कुछ लोग समाज में असंतोष फैलाना चाहते हैं. ऐसी गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.”

उन्होंने बताया कि मोदी Government आमजन के लिए काम कर रही है, जबकि विपक्ष केवल भटकाने की राजनीति कर रहा है.

एससीएच