छत्रपति संभाजीनगर, 15 मार्च . महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कब्र को तोड़ने को लेकर मिल रही धमकियों के चलते, शनिवार को जिले के पुलिस अधिकारियों ने कब्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान एसआरपी की एक बैच को तैनात किया गया, जबकि पहले से ही स्थानीय पुलिस की सुरक्षा मौजूद है.
कब्र की सुरक्षा के लिए दो सीनियर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, कब्र तक जाने वाली सड़क पर दो जगहों पर नाकाबंदी की गई है और दो फिक्स प्वाइंट भी लगाए गए हैं. कब्र पर जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है और इसके बाद उन्हें जाने दिया जा रहा है.
यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उठाया गया है. बता दें कि हाल ही में औरंगजेब को लेकर विवाद सामने आया है.
–
डीएससी/