पटना, 4 नवंबर . आस्था का महापर्व छठ 5 नवंबर से शुरू हो रहा है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ आरंभ होगी. पर्व के चौथे दिन उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर पर्व का समापन होगा.
छठ पूजा पर सोमवार को भोजपुरी की हिट गायिका देवी ने से बातचीत की. उन्होंने छठ पूजा से संबंधित हिट गीत भी दर्शकों के लिए सुनाए. उन्होंने कहा, “छठ पूजा अब सिर्फ यूपी-बिहार तक ही सीमित नहीं रह गया है. देश हो चाहे विदेश छठपूजा मनाई जा रही है. मान्यता है कि छठी मैया से जो कुछ भी सच्चे दिल से मांगा जाता है. मैया उसे पूरा करती हैं.”
लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा है. इस पर जब भोजपुरी गायिका देवी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, “यह बहुत दुखद हैं शारदा सिन्हा जी की तबीयत खराब है उनका इलाज चल रहा है. छठ पूजा बिना शारदा सिन्हा के पूरा नहीं हो सकती है. क्योंकि, शारदा सिन्हा के गीतों से यूपी-बिहार के लोग जुड़े हुए हैं. क्योंकि एक कलाकार सिर्फ अपने परिवार के लिए नहीं होता है उसका परिवार काफी बड़ा हो जाता है. हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएं. संगीत के क्षेत्र में जो उन्होंने योगदान दिया है वह आगे भी इसे निरंतर बरकरार रखें.
दिल्ली एम्स में शारदा सिन्हा का इलाज चल रहा है. इसी बीच सोमवार को लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा का छठ पूजा पर एक नया गीत जारी किया गया है. हालांकि, गीत का ऑडियो पहले ही रिलीज किया गया था. अब उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल से गीत का वीडियो भी रिलीज किया गया है. गीत कुछ प्रकार है ‘दुखवा मिटाईं छठी मइया…. रउए आसरा हमार… सबके पुरवेली मनसा… हमरो सुनलीं पुकार.
शारदा सिन्हा के इस गीत को काफी प्यार मिल रहा है और सभी दुआएं कर रहे हैं कि शारदा सिन्हा जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटें.
–
डीकेएम/एएस