![]()
New Delhi, 25 अक्टूबर . आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर दिल्ली Government ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दिल्ली Government ने दावा किया है कि इस बार छठ पूजा के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा-अर्चना कर सकें.
दिल्ली Government में मंत्री प्रवेश वर्मा ने छठ पूजा को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली की भाजपा Government के नेतृत्व में छठ पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि पहले की Governmentें छठ पूजा के नाम पर सिर्फ राजनीति करती थीं और पूरे इंतजाम नहीं करती थीं, लेकिन इस बार दिल्ली Government सैकड़ों छठ घाट बना रही है और अपने फंड से सारी व्यवस्थाएं संभाल रही है. छठ पूजा इस बार बहुत धूमधाम से मनाई जा रही है. यह सिर्फ इस साल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर साल हम इसे और भी शानदार तरीके से मनाएंगे.
social media पोस्ट में मंत्री प्रवेश वर्मा ने लिखा कि जय छठी मैया, सूर्य उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत भक्ति, उल्लास और आस्था के साथ हो चुकी है. पहली बार दिल्ली अपने यमुना तट को इतने स्नेह और सम्मान से सजा रही है.
पूरी राजधानी में 1000 से अधिक छठ घाट बनाए जा रहे हैं, जहां श्रद्धा और सुविधा का सुंदर संगम दिखाई देगा. यमुना के तट पर 17 विशेष मॉडल घाट भव्य स्वरूप ले रहे हैं. ये घाट उस बदलती दिल्ली का प्रतीक हैं जो परंपरा को आधुनिकता से जोड़ना जानती है. हर घाट पर स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा की सर्वोत्तम व्यवस्था की गई है.
आगे लिखा कि लगभग 200 घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छठ महापर्व की लोकधारा और पूर्वांचल की समृद्ध परंपरा को जीवंत किया जा रहा है.
BJP MP बांसुरी स्वराज ने एक्स पोस्ट में छठ पूजा की शुभकामनाएं दी.
उन्होंने लिखा कि लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के प्रथम अनुष्ठान ‘नहाय-खाय’ की सभी श्रद्धालु व्रतिन बहनों को हार्दिक मंगलकामनाएं. सूर्य देव और छठी मईया की कृपा से प्रत्येक परिवार के जीवन में सुख, शांति, आरोग्य और समृद्धि का उदय हो. मातृशक्ति के इस अद्भुत पर्व पर सभी को सादर शुभेच्छा.
–
डीकेएम/वीसी