![]()
Lucknow, 24 अक्टूबर . आगामी छठ पूजा पर्व को देखते हुए रेलवे प्रशासन और आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं को लेकर विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं. रेलवे और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने Friday को उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने cctv कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में करीब 66 कैमरों की मदद से लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसके जरिए भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी.
उन्होंने कहा कि रेलवे ने अतिरिक्त वायरलेस सेट और लाउडहेलर की भी व्यवस्था की है ताकि सुरक्षा बलों और कर्मचारियों के बीच त्वरित संपर्क बना रहे. कोई भी सूचना जल्द से जल्द रेलवे अधिकारियों और सुरक्षाकार्मियों तक पहुंच सके.
अधिकारियों ने कहा कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं. अतिरिक्त यात्रियों की आवाजाही को संभालने के लिए जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे स्टाफ संयुक्त रूप से पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.
स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार ने से बात करते हुए बताया कि यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों और असामान्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा संबंधी समस्या न हो.
उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोगों ने पहले से तैयारी कर रखी थी, Lucknow से 57 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यात्रियों को ट्रेन पर बैठने के लिए भी कर्मियों को तैनात किया गया है जो सही ट्रेन पर यात्रियों को बिठा दें.
रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों की जांच होने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है. कंट्रोल रूम से लगातार पूरे स्टेशन की निगरानी की जा रही है. अतिरिक्त Police बल को तैनात किया गया है. 24 घंटे निगरानी हो रही है.
–
एसएके/जीकेटी