![]()
नोएडा, 27 अक्टूबर . अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी के साथ पूरे नोएडा में छठ पर्व की रौनक दिखाई दे रही है. इस बार सेक्टर-71 स्थित श्री सहयोग छठ पूजा समिति ने आस्था के साथ देशभक्ति का अनोखा संगम प्रस्तुत किया है. समिति ने घाट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान के तहत भारतीय सेनाओं के पराक्रम और बलिदान को नमन करते हुए एक विशेष बैनर लगाया है.
समिति के सदस्यों का कहना है कि छठ सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि एकता, त्याग और देशभक्ति का भी प्रतीक है. छठ पर्व के सुचारू आयोजन के लिए नोएडा Police और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं.
Police कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि नोएडा जोन में कुल 17 प्रमुख घाटों और जिलेभर में 40 से अधिक स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन होगा. सुरक्षा की दृष्टि से Police ने 500 से ज्यादा Policeकर्मियों की ड्यूटी लगाई है. इसके अलावा, महिला Policeकर्मी, गोताखोर, ड्रोन निगरानी और cctv कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है.
नोएडा डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सभी तीनों जोनों में छठ पर्व का आयोजन होगा. कुछ स्थानों पर प्राकृतिक घाट हैं, जबकि कई जगह कृत्रिम घाट तैयार किए गए हैं. सबसे अधिक भीड़ कालिंदी कुंज घाट पर होने की संभावना है, जहां करीब एक लाख श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे. यहां अतिरिक्त Police बल, एनडीआरएफ की नावें और एंबुलेंस सेवाएं तैनात की गई हैं.
इसी बीच नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने Monday को घाटों का निरीक्षण किया और सफाई-प्रकाश व्यवस्था एवं जल आपूर्ति की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित विभागों को व्रतियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम तुरंत पूरे करने के निर्देश दिए. नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में छठ पर्व की भव्य तैयारियां जारी हैं.
सेक्टर-21ए रामलीला ग्राउंड में शहर का सबसे बड़ा छठ उत्सव मनाया जा रहा है, जहां विशेष जलकुंड तैयार किया गया है. यहां कथक नृत्यांगना अनु सिन्हा और भोजपुरी गायिका अनन्या सिंह अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगी. इसके अलावा सेक्टर-75 महादेव अपार्टमेंट सोसाइटी में स्थायी पक्के घाट पर पूजा आयोजित होगी, जबकि सेक्टर-31 शहीद भगत सिंह पार्क में पूर्वांचल मित्र मंडल समिति द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है.
चार दिनों तक चलने वाले नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के साथ यह महापर्व श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति की मिसाल बनने जा रहा है. नोएडा प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में Police या प्रशासन से तुरंत संपर्क करें.
–
पीकेटी/डीकेपी