छपरा : प्रधानमंत्री जन औषधि योजना बनी गरीबों के लिए जीवन रक्षक, अब महंगी दवाओं से मिली राहत

छपरा, 11 सितंबर . Prime Minister जन औषधि योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना का लाभ लेकर लोग इलाज में खर्च होने वाले बजट को कम कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं.

कभी जो दवाएं आम आदमी की पहुंच से दूर थीं, आज वही दवाएं Prime Minister जन औषधि योजना के तहत 90 प्रतिशत तक सस्ती होकर हर जरूरतमंद तक पहुंच रही हैं. छपरा जिले के इसुआपुर से एक ऐसी ही उम्मीद जगाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.

ग्राहक हरेंद्र सिंह ने से खास बातचीत में बताया कि जन औषधि केंद्र में दवाइयां सस्‍ती मिलती हैं. पहले 500 रुपए में दवा ले जाते थे, अब महज 80 रुपए में ले जा रहा हूं. पहले बीमार पड़ने पर सोचना पड़ता था कि दवा के लिए पैसे कहां से लेकर आएं, अब ऐसा नहीं है. इस केंद्र का विस्‍तार होना चाहिए, जिससे आमजन को फायदा मिल सके. महीने में पहले जहां दवाओं पर खर्च 3 हजार का होता था, अब 500 में ही दवा मिल जा रही है. यह बचत योजना है, इसके लिए पीएम को बहुत बधाई.

जन औषधि केंद्र संचालक इबरार अहमद ने बताया कि Prime Minister जन औषधि केंद्र से लाखों लोगों को फायदा पहुंच रहा है. पहले मेरा मेडिकल स्‍टोर था, दवा का बिल देखकर लोगों के चेहरे पर मायूसी होती थी. पैसा कम होने की वजह से कम दवा लेते थे. अब लोग दवा लेते हैं और मुस्‍कुरा कर चले जाते हैं. बाजार में मिलने वाली 150 रुपए की दवा मात्र 22 रुपए में जन औषधि केंद्र पर मिल जाती है. यहां कई दवाओं पर 90 प्रतिशत तक की छूट मिलती है.

दवा लेने आए दीदार वारिस ने कहा कि बाजार में मिलने वाली 200 रुपए की दवा जन औषधि केंद्र में 50 रुपए में उपलब्‍ध है. इसकी जानकारी होने के बाद कोई भी बाजार से दवा नहीं खरीदता है.

मजहर निसार ने बताया कि इस केंद्र से आम जनता को 90 प्रतिशत तक फायदा हो रहा है. यहां बाजार मूल्‍य से सस्‍ती दवाएं उपलब्‍ध हैं. महंगी दवाओं के लिए अब गांव के लोगों को शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. छोटे कस्‍बों में Prime Minister जन औषधि केंद्र खुलने से इसकी पहुंच ज्‍यादा लोगों तक हो रही है.

एएसएच/जीकेटी