‘छांगुर बाबा’ पिछली सरकारों की नाकामी का नतीजा : संजय निषाद

लखनऊ, 19 जुलाई . ‘छांगुर बाबा’ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बड़ा दावा करते हुए इसे पिछली सरकारों की नाकामी करार दिया.

संजय निषाद ने Saturday को से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की नाकामी का नतीजा है कि ‘छांगुर बाबा’ फल-फूल रहा था. लेकिन, अब पकड़ा गया है. हम छांगुर बाबा के खिलाफ ऐसी कार्रवाई चाहते हैं कि भविष्य में कोई दूसरा छांगुर बाबा पैदा न हो. इसके साथ ही इस मामले में शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाषा के आधार पर किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. आज के समय में हर कोई यही कहेगा कि भारत भारतीयों का है, विभिन्न भाषाओं का है और यह एक साथ रहने का अधिकार देता है. भाषा विवाद पर बेवजह की टिप्पणी नहीं होनी चाहिए.

कांवड़ यात्रा पर कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर उन्होंने कहा कि एक-दो लोगों के चलते कांवड़ियों पर भी कार्रवाई हुई है. First Information Report दर्ज हुई है. कुछ लोगों के कृत्य के आधार पर इतनी कड़ी कार्रवाई नहीं होती.

उन्होंने दावा किया है कि सबकुछ ठीक चल रहा है. वह अभी देहरादून दौरे पर थे. वहां कांवड़ यात्रा के लिए बहुत अच्छे से इंतजाम किए गए हैं. सड़क के एक तरफ आम लोग हैं, तो दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा चल रही है. किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं है. कुछ लोग सिरफिरे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

संघ और कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पर राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वह टिप्पणी करते रहते हैं, जनता जान चुकी है. कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता पर काबिज रही. जनता के अनुरूप काम नहीं किया. इसी कारण जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण होना चाहिए.

डीकेएम/एबीएम