चेन्नई, 28 मार्च . चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद कहा कि आज पिच अच्छी लग रही है. ओस को लेकर उन्होंने कहा कि ओस अभी तक यहां नहीं आई लेकिन उनकी टीम ओस के लिए तैयार है. गायकवाड़ ने कहा कि फ़ील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है, गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन हुआ था लेकिन आरसीबी के सामने और बेहतर करना होगा वहीं बल्लेबाजी में और बेहतर किया जा सकता है. चेन्नई में एक बदलाव है. नेथन एलिस की जगह मतिशा पतिराना आज का मुकाबला खेल रहे हैं.
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते लेकिन उनकी टीम पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार है. पाटीदार ने ओपनिंग जोड़ी की भी तारीफ की और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपनी भिड़ंत पर कहा कि प्रशंसकों का प्यार इस भिड़ंत को और मजेदार बनाता है. आरसीबी में भी एक बदलाव है, रसिख डार की जगह भुवनेश्वर कुमार खेल रहे हैं.
आरसीबी : फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, देवदत्त पड़िक्कल, लियम लिविंगस्टन, टिम डेविड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट सब : सुयश शर्मा, रसिख डार, मनोज भंडागे, जेकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
सीएसके : रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मतिशा पतिराना, खलील अहमद
इम्पैक्ट सब : शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवर्टन, शेख रशीद
–
आरआर/