चेन्नई, 8 मार्च . चेन्नइयन एफसी रविवार को शाम 7:30 बजे यहां घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी. यह दोनों टीमों का लीग दौर का आखिरी मैच होगा, जिससे दोनों टीमें सकारात्मक परिणाम पाना चाहेंगी.
जमशेदपुर एफसी 23 मैचों में 12 जीत, दो ड्रा और नौ हार से 38 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं, चेन्नइयन एफसी 23 मैचों में छह जीत, छह ड्रा और 11 हार से 24 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर है और प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है.
चेन्नइयन एफसी ने रिवर्स फिक्स्चर 5-1 से जीता था, लेकिन वो अपने पिछले दो मैचों में गोल नहीं कर पाई है. वहीं, जमशेदपुर एफसी अपने बेस्ट 13 जीत से एक दूर है, लेकिन अपने पिछले पांच मुकाबलों में से सिर्फ एक जीती है.
चेन्नइयन एफसी का घरेलू संघर्ष
घर पर जीत से दूरी: चेन्नइयन एफसी इस सीजन में अपने 11 घरेलू मैचों में से सिर्फ दो में विजयी रही है (4 ड्रा, 5 हार).
गोल का सूखा: मरीना मचांस ने इस सीजन के 10 मैचों में गोल नहीं किया है. विल्मर जॉर्डन गिल 10 गोल के साथ प्रभावी रहे हैं और उनके बाद डेनियल चीमा चुक्वू ने चार गोल किए हैं.
रेड माइनर्स का सीजन
विदेशी तिकड़ी: जमशेदपुर एफसी के लिए गोल की जिम्मेदारी विदेशी तिकड़ी हावी हर्नांडेज (7), जॉर्डन मरे (6) और हावी सिवेरियो (6) पर होगी. तीनों ने 35 में से 19 गोल किए हैं. हालांकि हर्नांडेज को इस मैच से निलंबित हैं.
टैकल में माहिर: जमशेदपुर एफसी के मुहम्मद उवैस (33), निखिल बारला (24), सौरव दास (24) टैकलिंग करके विपक्षी टीम के आक्रमण तोड़ रहे हैं.
आमने-सामने
आईएसएल में इन दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले हुए हैं. चेन्नइयन एफसी ने सात मैच जीते हैं जबकि जमशेदपुर एफसी तीन बार विजयी रही है. पांच मैच ड्रा रहे हैं.
कोच कॉर्नर
मरीना मचान्स के स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल ने कहा कि उनकी टीम के लिए इस मैच में खेलने के लिए बहुत कुछ है. उन्होंने कहा, “हम बहुत अच्छे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलेंगे. इसलिए व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर खेलने के लिए बहुत कुछ है.”
जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा कि उनकी टीम आगामी मुकाबले को पर्याप्त महत्व दे रही है. उन्होंने कहा, “हमें उसी तरह से तैयारी करनी होगी जैसे हम पिछले मैच में करते आए हैं और मैच जीतने की कोशिश करनी होगी.”
–
आरआर/