चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को दिया जोर का झटका

अहमदाबाद, 25 मई . डेवाल्ड ब्रेविस (57) और डेवोन कॉन्वे (52) के आतिशी अर्धशतकों तथा अंशुल कंबोज (13 रन पर तीन विकेट) और नूर अहमद (21 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को यहां उसके घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 83 रन से हराकर जोर का झटका दिया.

चेन्नई ने पांच विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद गुजरात को 18.3 ओवर में 147 रन पर थाम लिया. गुजरात की टीम इस मुकाबले में शीर्ष दो में जगह बनाने के इरादे से उतरी थी लेकिन चेन्नई ने उसे पांचवीं हार का स्वाद चखा दिया. गुजरात की 14 मैचों में यह पांचवीं हार रही जबकि चेन्नई ने 14 मैचों में चौथी जीत के साथ अपना अभियान समाप्त किया.

हालांकि इस हार के बावजूद गुजरात 18 अंकों के साथ अब भी शीर्ष पर है लेकिन पंजाब किंग्स और आरसीबी के पास गुजरात से आगे निकलने का मौका है जिनके 17-17 अंक हैं. अपने आखिरी मैचों में पंजाब का मुकाबला मुम्बई इंडियंस से और आरसीबी का मुकाबला एसआरएच से होना है. पंजाब अंक तालिका में दूसरे, आरसीबी तीसरे और मुंबई 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. मुंबई की प्लेऑफ की बाकी तीनों टीमों से बेहतर रन रेट स्थिति है और आखिरी मैच की जीत उसे नंबर एक स्थान पर ले जा सकती है.

चेन्नई की टीम जीत गई लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि वे अंकतालिका में सबसे नीचे रहते हुए, सीजन का समापन कर रहे हैं. हालांकि एक निराशाजनक सीजन का समापन एक जीत के साथ होना, उनके लिए काफी सुखद होगा. आज के मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, अच्छी फील्डिंग की और गेंदबाजी में भी उनका प्लान काफी क्लियर था. दूसरी तरफ जीटी के लिए यह हार परेशानी का सबब बन सकती है. अब उन्हें टॉप 2 में पहुंचने के लिए दूसरी के परिणाम पर नजर रखनी होगी.

हैरानी की बात है कि पिछले चार मैचों में प्लेऑफ में जगह बना चुकी चारों टीमों को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से, सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रन से और लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया था. गुजरात को लगातार दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से 83 रन से हार का सामना करना पड़ा. यानी शीर्ष चार टीमों को लगातार चार मैच में प्लेऑफ से बाहर हो चुकी टीमों से शिकस्त झेलनी पड़ी.

गुजरात की तरफ से इस मुकाबले में ओपनर साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 41 रन बनाये जबकि कप्तान शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए. शाहरु खान ने 19, राहुल तेवतिया ने 14 और राशिद खान ने 12 रन बनाये. अरशद खान ने 14 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 20 रन का योगदान दिया. चेन्नई की तरफ से कंबोज और नूर के तीन-तीन विकेटों के अलावा रवींद्र जडेजा ने दो,खलील अहमद और मतिशा पथिराना ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले सीएसके की ओर से आज जो बल्लेबाजी दिखी है उसने उसकी जीत का आधार तैयार किया. दूसरे ओवर में ही म्हात्रे ने 28 रन बनाते हुए इरादे साफ कर दिए थे. उर्विल पटेल और शिवम दुबे ने भी आक्रामक रुख ही अपनाया. डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन वह थोड़ा धीमे रहे. अंत में एक और युवा बल्लेबाज ब्रेविस ने केवल 19 गेंदों में पचासा जड़ दिया. उनकी आतिशी पारी की बदौलत सीएसके ने 230 का मजबूत स्कोर बना दिया.

चेन्नई की पारी में 18 चौके और 15 छक्के लगे जिससे पता लगता है कि सीएसके के बल्लेबाजों ने कितनी तेज गति से बल्लेबाजी की. युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. कॉन्वे ने 35 गेंदों पर 52 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए. उर्विल पटेल ने 19 गेंदों पर 37 रन में चार चौके और दो छक्के मारे. शिवम दुबे ने आठ गेंदों पर 17 रन में दो छक्के उड़ाए.

सबसे खतरनाक बल्लेबाजी ब्रेविस के बल्ले से आयी जिन्होंने आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 23 गेंदों पर 57 रन में चार चौके और पांच छक्के उड़ाए. रवींद्र जडेजा 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे.

ब्रेविस और जडेजा ने 39 गेंदों पर 76 रन की तेज तर्रार साझेदारी की. कॉन्वे और म्हात्र ने ओपनिंग साझेदारी में 22 गेंदों में 44 रन ठोके. कॉन्वे ने पटेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 63 रन जोड़े.

गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा चार ओवर में 22 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे.

आरआर/