मुंबई, 20 अप्रैल . रवींद्र जडेजा (नाबाद 53) और शिवम दुबे (50) के शानदार अर्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया.
मुंबई ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 63 रन तक तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन जडेजा और शिवम ने चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की.
जडेजा ने 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि शिवम ने 32 गेंदों पर 50 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए.
चेन्नई को एक बार फिर धीमी शुरुआत मिली लेकिन इसके बाद 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने अपने डेब्यू पर चेन्नई की पारी की गति बढ़ाई. म्हात्रे ने 15 गेंदों पर 32 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए. ओपनर शेख रशीद ने 20 गेंदों पर 19 रन में एक चौका लगाया.
हालांकि मध्य ओवरों में चेन्नई की रफ़्तार एक बार फिर धीमी पड़ी लेकिन दुबे ने समय रहते बड़े शॉट्स खेले और अर्धशतक भी पूरा किया. इसके बाद जडेजा ने अंतिम ओवर में कुछ बड़े शॉट्स खेले और उन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. स्कोर बड़ा नहीं है लेकिन यह इतना स्कोर तो है कि चेन्नई अपनी लड़ाई लड़ सके.
कप्तान एमएस धोनी ने छह गेंदों में चार रन बनाये. धोनी को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. बुमराह की फुल टॉस गेंद मिडिल और लेग में और धोनी ने उसे फ्लिक किया डीप स्क्वायर लेग की तरफ और फील्डर तिलक वर्मा ने आगे की ओर गोता लगाते हुए कैच लपक लिया. बुमराह ने इस तरह आईपीएल में धोनी का चौथी बार शिकार किया. बुमराह ने चार ओवर में मात्र 25 रन देकर दो विकेट लिए.
–
आरआर/र/