Tuesday , 21 March 2023

चिटफंड कंपनी में निवेश के नाम धोखाधड़ी करने वाले दंपती पकड़ाए

इंदौर. चिटफंड कंपनी में निवेश के नाम लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दंपती पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक ₹ाइम ब्रांच और पलासिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी माखनलाल वर्मा निवासी ग्राम नवादा, देवास और उनकी पत्नी सुमन वर्मा को गिरफ्तार किया है. करीब 6 वर्ष से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. दोनों पर 20 हजार का इनाम था. यह भी पता चला है कि आरोपियों ने यूएसके इंडिया लिमिटेड इंदौर और मालवांचल इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी में निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की है. उक्त चिटफंड कंपनी और उसके कर्ताधर्ता के खिलाफ टोंकखुर्द देवास, पलासिया थाना इंदौर, हरियाणा के हिसार, राजस्थान के अलवर, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव स्थित थाने में केस दर्ज हैं.

आरोपियों के खिलाफ पलासिया पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है. गौरतलब है इसके पूर्व ₹ाइम ब्रांच चिटफंड कंपनी में निवेश के नाम धोखाधडी़ के मामले में आरोपी पप्पू पटेल और गोपाल पटेल को पकड़ चुकी है.

Check Also

​​​​​​​नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में अनियमितता के मिले कई सबूत : 2700 कराेड़ रुपए की धाेखाधड़ी के सबूत जुटाए, आराेपियाें ने गुजरात, गाेवा व जयपुर में जुटाए संपति

नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में पैसा निवेश कर धाेखाधड़ी के मामले में चाैंकाने वाला खुलासा हुआ …