नई दिल्ली, 22 नवंबर . दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी. सीलमपुर विधानसभा से चौधरी जुबैर अहमद को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. हाल ही में वह कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे. टिकट मिलने के बाद उन्होंने से बातचीत की.
आप प्रत्याशी ने कहा कि सीलमपुर विधानसभा में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास पर काम करेंगे. मेरा एकमात्र मुद्दा विकास है. इसे लेकर हम चुनाव में जा रहे हैं.
इस सीट पर मौजूदा विधायक आप का ही है. चौधरी जुबैर अहमद ने कहा है कि 10 साल में विधानसभा में काम हुए हैं. लेकिन और काम करने की जरूरत है. 200 बेड का जगप्रवेश चंद अस्पताल आज से 20 साल पहले मेरे पिता ने ही बनवाया था. अस्पताल को और बेहतर किया जा सकता है. इस अस्पताल को 500 बेड का करने की जरूरत है. आबादी के हिसाब से यहां पर डिस्पेंसरी, स्कूल को बेहतर करने की जरूरत है. सीवर पर काम करने की जरूरत है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि काम करने के लिए सरकार की जरूरत होती है. सरकार द्वारा मिलने वाले फंड की जरूरत होती है. एक फंड है जो सरकार द्वारा विधायक को मिलती है लेकिन नीतियों को लाने के लिए सरकार की जरूरत होती है. 500 बेड का अस्पताल करने के लिए सरकार की जरूरत पड़ेगी. सरकार का मैं हिस्सा रहूंगा तो आसानी से कार्य कर पाऊंगा. यहां की जनता चाहती है कि मैं आम आदमी पार्टी से विधायक बनूं. जनता के विश्वास और भरोसे पर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है.
चुनाव में आपके लिए कौन सी पार्टी चुनौती है. इस पर उन्होंने कहा है कि हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है. कांग्रेस तो हमारे लिए कहीं से भी चुनौती नहीं है. भाजपा और आम आदमी पार्टी की लड़ाई है. विकास के नाम पर चुनाव लड़ेंगे और अरविंद केजरीवाल का विकास के मामले में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है. विकास को लेकर अरविंद केजरीवाल की जो सोच है वह किसी अन्य नेता की नहीं है. दिल्ली में उन्होंने 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी. महिलाओं के लिए परिवहन व्यवस्था फ्री की. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में मार्शल तैनात किए गए. केजरीवाल के कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
–
डीकेएम/एकेजे