मुरादाबाद, 20 अगस्त . उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने Samajwadi Party और कांग्रेस पर तीखा हमला किया.
चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाकर और अनावश्यक आरोप लगाकर, वे स्पष्ट रूप से जनादेश का अनादर कर रहे हैं और लोगों के वोटों को कमजोर कर रहे हैं. ऐतिहासिक रूप से, अगर किसी ने लोकतंत्र को सबसे ज्यादा कमजोर करने की कोशिश की है, तो वह Samajwadi Party और कांग्रेस पार्टी रही हैं. कांग्रेस के समय में देश में इमरजेंसी लागू हुई और मीसा में पूरा देश बंद कर दिया गया.
उन्होंने आगे कहा कि कन्नौज में सपा ने 2012 में डिंपल यादव को निर्विरोध चुनाव जितवाया. किसी को नामांकन तक नहीं करने दिया. पिछले चुनावों से Prime Minister मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों का विश्वास भाजपा में बढ़ा है. इस बौखलाहट में ये पार्टियां संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित करने का काम कर रही हैं. यह देश के लोकतंत्र के हित में नहीं है.
उन्होंने विपक्ष के चुनाव आयोग के खिलाफ महाभियोग लाने के सवाल पर कहा कि जब परिणाम इनके अनुकूल आएंगे तो ये कुछ नहीं कहेंगे. इस तरह से लोकतंत्र में जनादेश का अपमान करना विपक्ष का चरित्र बन गया है ये लोकतंत्र के हित में नहीं है.
चौधरी भूपेंद्र सिंह ने केंद्र Government के विधेयक को लेकर कहा कि Government जिस विधेयक को लाई है वह वर्तमान समय और परिस्थितियों में देश और समाज के हित में है. लोकतंत्र में जनता ने हमें चुना है, तो जनता की अपेक्षा के अनुसार हमें उन सब विषयों पर काम करने का अधिकार है.
उन्होंने एसआईआर के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश की जनता को तय करना है कि हमें पारदर्शिता वाली मतदाता सूची चाहिए या बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के वोटर लिस्ट से चुनी Government चाहिए. निश्चित तौर पर जनता को मत देने का अधिकार है. पारदर्शी लिस्ट हो और पारदर्शी चुनाव हो, इसके लिए चुनाव आयोग काम कर रही है. अगर किसी को आपत्ति है तो वह अपनी शिकायत शपथपत्र के जरिए आयोग को दे सकता है.
–
एएसएच/डीएससी