चरखी दादरी : करोड़ों रुपये रेवेन्‍यू जमा न करने पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रोकी माइनिंग

चरखी दादरी, 6 जनवरी . हरियाणा के खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को रेवेन्‍यू के रूप में माइन‍िंग के करोड़ों रुपये जमा न करने पर एक कंपनी को माइनिंग करने से रोक द‍िया. यह जानकारी उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए दी. उन्होंने कहा कि मैंने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि कंपनी द्वारा सरकार का रेवेन्यू समय पर नहीं जमा किया गया है, इसलिए उनकी माइनिंग को सस्पेंड कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, “आज मैं माइनिंग विभाग का दौरा करने गया था. कुछ दिन पहले चैनलों पर एक खबर आई थी कि पावर क्रैश के कारण मशीनरी और श्रमिक दब गए थे, लेकिन मैं अपने अधिकारियों के साथ खुद जाकर स्थिति का निरीक्षण किया. वहां एक श्रमिक, सुभाष, शिव शक्ति स्टोन क्रेशर पर काम कर रहा था. जब बेल्ट से मिट्टी और पत्थर अलग किए जा रहे थे, एक पत्थर फिसलकर उसके पैर पर गिर गया. इससे उसको हल्‍की चोट आई थी. यह फोटो भी मैं साझा कर सकता हूं.”

उन्होंने कहा, “यहां एक कंपनी द्वारा की जा रही माइनि‍ंंग को मैंने स्थगित कर द‍िया, क्योंकि इस एजेंसी ने सरकार को 30 करोड़ रुपये का रेवेन्यू नहीं दिया था. सरकार चाहती है कि कंपनी अपना काम सही तरीके से करे और रेवेन्यू समय पर जमा करे. 12 दिसंबर 2024 को मेरे माइनिंग ऑफिसर ने हमारे निदेशक को चिट्ठी लिखी थी कि इस माइन को स्थगित किया जाए, क्योंकि वह रेवेन्यू नहीं दे रहे थे. सोमवार मैंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और माइनि‍ंंग को स्थगित कर दिया.”

इसके बाद हरियाणा में अवैध माइनिंग और राजस्थानी लोगों के शामिल होने पर उन्होंने कहा, “आप चैनलों के माध्यम से यह खबर लगातार देख रहे हैं कि रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा सरकार को दो हजार करोड़ से अधिक का नुकसान राजस्थान के लोगों ने पहुंचाया है. मैं रविवार को खुद उस पहाड़ी पर गया था, जहां नूह में अवैध माइनिंग की बात कही जा रही है. बड़ी मुश्किल से मैं अपनी गाड़ी वहां लेकर गया और फोटो ली. वहां राजस्‍थान की माइनिंग के लिए नीचे ब्लास्ट किया गया है. जिसकी वजह से 10 से 12 फीट जमीन में दरार आ गई है. हालांकि कोई दिक्कत नहीं है. रणदीप सुरजेवाला झूठे बयान दे रहे हैं.”

उन्होंने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर आरोप लगाते हुए कहा, “वह जो बयान देते हैं, उन्हें सोच-समझ कर देना चाहिए. जब वे पंजाब में होते हैं, तो कहते हैं कि हम हरियाणा को एक बूंद पानी भी नहीं देंगे, और जैसे ही हरियाणा में आते हैं, तो कहते हैं कि हम हरियाणा के लोगों का पानी किसी और राज्य को नहीं जाने देंगे. वह राजनीति के चलते ऐसा करते हैं.”

उन्होंने अवैध माइनिंग को रोकने के बारे में कहा, “सोमवार को मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध माइनिंग को तुरंत रोका जाए और जो भी अवैध माइनिंग करता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.”

पीएसएम/