चरखी दादरी : प्रेमी जोड़े की संदिग्ध हालात में मौत, घर में मिले दोनों के शव

चरखी दादरी, 16 मार्च . हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक प्रेमी जोड़े का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. महिला और युवक का शव अलग-अलग स्थानों पर मिला. महिला का शव घर की छत पर पड़ा था, जबकि युवक का शव रसोईघर के पास पाया गया. इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचाया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृत महिला की पहचान शांति देवी (28) के रूप में हुई है, जो दादरी की ही रहने वाली थी, जबकि युवक दीपक (23) भिवानी जिले के गांव ओबरा का निवासी था.

पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और इसी वजह से उनकी मौत की संभावना जताई जा रही है. मृत महिला का पति संदीप दूसरे कमरे में सो रहा था, और उसके सास-ससुर भी घर में सो रहे थे. सुबह जब परिजनों को घटना का पता चला, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

सूचना मिलने के बाद बाढड़ा थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को घर से खाने की चीजों के अलावा, टैबलेट के खाली पैकेट भी बरामद हुए हैं. पुलिस हत्या, सुसाइड और अन्य एंगल्स पर भी जांच कर रही है.

पुलिस के मुताब‍िक महिला के पति संदीप ने बताया कि उसके माता-पिता बीमार थे, और परिवार के सभी सदस्य रात में घर में सो रहे थे. संदीप ने कहा कि उसे इस घटना की जानकारी सुबह मिली. पुलिस अब सभी पहलुओं पर गौर कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

एकेएस/