देहरादून, 15 अप्रैल . उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तारीखों की घोषणा हो गई है. इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई. यहां तक कि शुरू के दो घंटे में चार हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया.
रजिस्ट्रेशन की सुविधा मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप और टोल फ्री नंबर पर भी है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा. इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्री अपना प्लान बनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें.
रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी. पर्यटन विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केअर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर यात्रा लिखकर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं. पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर-0135-1364 पर कॉल करके पंजीकरण की सुविधा दी है. स्मार्ट फोन पर टूरिस्टकेअरउत्तराखंड मोबाइल एप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
–
स्मिता/एबीएम