चरणजीत सिंह चन्नी का मान सरकार पर निशाना, बोले, आपदा पर अब बैठक करने का कोई फायदा नहीं

जालंधर, 29 अगस्त . पंजाब के पूर्व Chief Minister और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य में आई बाढ़ को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए.

पंजाब के कई जिलों में आई बाढ़ को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी सरकार आई है, तब से बाढ़ आ रही है. साढ़े तीन साल में सरकार ने दरिया, नहरें, गली और नालियों की कोई सफाई नहीं करवाई है. साथ ही अवैध खनन करके दरिया से रेत उठवा रहे हैं.

उन्होंने पंजाब सरकार की मीटिंग पर कहा कि बाढ़ आने के बाद बैठक करने का कोई फायदा नहीं है. 6 महीने पहले आपदा से निपटने के लिए रणनीति बनाई जाती है. ये लोग सिर्फ दिल्ली में मीटिंग करते हैं और इनको काम के बारे में कुछ भी पता नहीं है. चन्नी ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार को जगाना होता है, क्योंकि सब कुछ सरकार के हाथ में होता है.

चन्नी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने हिंदुओं की सरकार बोलकर लोगों से वोट हासिल की, लेकिन हिंदुओं को क्या दिया? अब ये लोग वोट चोरी कर रहे हैं.

चरणजीत सिंह चन्नी ने संसद रत्न पुरस्कार मिलने पर कहा कि यह पुरस्कार मेरा नहीं, बल्कि जालंधर के लोगों का है. उन्होंने कहा कि वे जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जालंधर-Mumbai फ्लाइट चलाई गई और अब वाराणसी के लिए भी फ्लाइट शुरू करवाने की कोशिश जारी है.

उन्होंने कहा कि हमने रेल मंत्री से दिल्ली-जम्मू-कटरा वंदे भारत ट्रेन को जालंधर कैंट रुकवाने की बात की है और जल्द वंदे भारत ट्रेन जालंधर कैंट स्टेशन पर रुकेगी. जालंधर के कई अंडर और ओवर ब्रिज को लेकर भी रेल मंत्री से बात की है और जल्द इनका काम शुरू करवाया जाएगा.

डीकेपी/