वोट के लिए खालिस्तानियों के समर्थन में बयान दे रहे चरणजीत सिंह चन्नी : आरपी सिंह

नई दिल्ली, 25 जुलाई . संसद में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने इशारों-इशारों में अमृतपाल सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि एक व्यक्ति को पंजाब में 20 लाख लोगों ने सांसद के रूप में चुना और वह एनएसए के तहत जेल में बंद है. चन्नी के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चन्नी पंजाबी में आने वाले चुनाव के मद्देनजर इस तरह का बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा, “वह यह सोच रहे हैं कि खालिस्तानियों का समर्थन करके वह शायद कुछ वोट बटोर लेंगे. इसी प्रकार की सोच इंदिरा गांधी की थी, तब उन्होंने भिंडरवाला को खड़ा किया था और सोचा था कि पंजाब को बांटेंगे, पंजाब को खालिस्तान के हाथ में देंगे, बाद में देश के चुनाव में जीतेंगे.”

आर.पी. सिंह ने कहा, “चन्नी कह रहे हैं कि एक व्यक्ति के खिलाफ एनएसए लगा दिया गया और वह 20 लाख वोट से जीतकर आया. कोई व्यक्ति कत्ल कर दे, और उसके बाद वह चुनाव जीते तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसके खिलाफ मुकदमा नहीं चलेगा. अमृतपाल सिंह ने जो कहा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. वह देश को बांटने की कोशिश कर रहा था, देश को बांटने की बात कर रहा था. वह खालिस्तान के समर्थन में था, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई हुई.”

उन्होंने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर कांग्रेस खालिस्तानियों का भी समर्थन करेगी, क्योंकि उन्हें खालिस्तानियों के वोट बैंक का ध्यान रखना है.

राष्ट्रपति भवन के अंदर दरबार हॉल का नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोग को इसका स्वागत करना चाहिए. देश की सोच बदल रही है, देश को आजाद हुए 75 साल हो गए, लेकिन आज भी हम उसी औपनिवेशिक सोच के साथ चल रहे हैं.

पीएसके/एकेजे