सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर चरणजीत सिंह चन्नी ने देश का अपमान किया: तरुण चुघ

नई दिल्ली, 3 मई . पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक पर मांगे गए सबूत पर विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर न केवल सेना का बल्कि पूरे देश का अपमान किया है.

शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने देश की एकता, अखंडता और दैवीय शक्ति का अनादर किया. चन्नी का यह बयान पाकिस्तान परस्ती का जीता-जागता उदाहरण है. कुंठित मानसिकता से ग्रस्त, एक खास वोट बैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस बार-बार देश का, देश के जांबाज सुरक्षाबलों का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है. पाकिस्तानी मीडिया जिस भाषा का इस्तेमाल कर रही है आज कांग्रेस वही भाषा बोल रही है. शहीदों की कुर्बानी पर सवाल उठाना बताता है कि कांग्रेस आज भी वोटबैंक की राजनीति के लिए देश की अस्मिता को दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर तरुण चुघ ने कहा कि उनका बयान हताशा, निराशा, कुंठा का प्रतीक है. कांग्रेस आतंक के मुद्दे पर घटिया राजनीति से बाज नहीं आ रही है. कांग्रेस को पहलगाम जैसे आतंकी हमले के बाद देश और सरकार के साथ खड़ा रहना चाहिए था. गिद्ध राजनीति के चलते कांग्रेस ऐसी घटिया राजनीति कर रही है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में उन्होंने दावा किया है कि वह आतंकवादियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग करेंगे. कार्यसमिति की बैठक के बाद हुई प्रेस वार्ता में चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर टिप्पणी की जिस पर भाजपा ने सख्त ऐतराज जताया.

हाल ही में कई कांग्रेसी नेताओं ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का सुझाव भी दिया था, जिस पर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया. हालांकि, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार ने हाल ही में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए थे. जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल था.

डीकेएम/केआर