चन्नी का बयान निंदनीय, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना देशद्रोह : फतेह जंग सिंह बाजवा

चंडीगढ़, 3 मई . पंजाब भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान को लेकर तीखा हमला बोला. चन्नी की मानसिकता को ‘घटिया’ करार देते हुए बाजवा ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए और कांग्रेस हाईकमान से इस पर रुख स्पष्ट करने की मांग की.

बाजवा ने कहा, “चन्नी को कहना चाहता हूं कि आप पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं थे. आपकी मानसिकता इतनी घटिया है कि आप देश और सेना पर सवाल उठाते हैं. जब पूरा देश सैनिकों का हौसला बढ़ा रहा है, तब सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना देशद्रोह की श्रेणी में आता है. मुझे बेहद दुख हुआ कि एक पूर्व मुख्यमंत्री इस कदर घटिया सवाल आज देश की सरकार से कर रहा है. एक तरफ कांग्रेस ऑल पार्टी मीटिंग में कहती है कि वह सरकार और देश के साथ है, ताकि पाकिस्तान को जवाब दिया जा सके. दूसरी तरफ, चन्नी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं. वहीं चरणजीत चन्नी देश की फौज और सरकार पर इस तरह के सवाल पूछते हैं. यह आपकी सोच को दर्शाती है कि आप कितना घटिया सोचते हैं. कांग्रेस हाईकमान को इस बयान पर स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए. उन्हें साफ करना चाहिए कि उनकी सोच क्या है.”

2022 में फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का जिक्र करते हुए बाजवा ने कहा, ” पीएम को शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने जाना था, लेकिन चन्नी के शासन में किसानों को भेजकर रास्ता रोका गया. यह सुरक्षा में बड़ी चूक थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए थी.”

कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर पर उत्तराखंड सरकार के मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस की बहुत पुरानी आदत है, जब भी देश ने पाकिस्तान पर कार्रवाई की है, कांग्रेस देश के साथ व सरकार के साथ खड़ी हुई नहीं दि‍खी. वह हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़ी हुई दिखती है. सिर्फ चन्नी के बयान ही नहीं, कर्नाटक के उनके मिनिस्टर है, यूपी के उनके पूर्व मिनिस्टर है, जिस तरीके से पहलगाम की घटना के बाद बयान दिए हैं, वह बहुत निंदनीय है.

एकेएस/