इंदौर का पीलिया खाल नाला की बदली तस्वीर

इंदौर, 22 जनवरी . मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर की देश में पहचान सबसे स्वच्छ शहर की बन चुकी है, इसके साथ यहां निरंतर प्रयास जारी हैं. इसी क्रम में यहां के सबसे गंदे नाले पीलिया खाल नाला की तस्वीर बदल गई है. अब यह आकर्षक रूप ले चुका है और आने वाले दिनों में यहां नगर निगम की महापौर परिषद की बैठक बुलाए जाने की तैयारी है.

पीलिया खाल नाला शहर के गंदे नालों में से एक था जहां बारिश का गंदा पानी जमा रहता था. यहां बड़ी तादाद में गाद व गंदगी जमा हुआ करती थी. नगर निगम ने इस नाले की तस्वीर बदलने का अभियान चलाया. यहां की गंदगी खत्म हो चुकी है और घाटों को आकर्षक रूप देते हुए खास रंग रोगन किया गया है.

नए स्वरूप को ले चुके पीलिया खाल नाले का महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जायजा लिया और कहा कि पीलिया खाल के पहले और अभी की स्थिति को देखकर लगता है जैसे क्षिप्रा या महेश्वर का कोई सुंदर घाट इंदौर में है और प्रयास भी किए जाएंगे कि पानी भी कल-कल बहता रहे. आने वाले समय में कोई बड़ी एक्टिविटी योगा का सत्र या एमआईसी वहां करेंगे.

महापौर का कहना है कि इंदौर शहर रोजाना स्वच्छता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है, पीलिया खाल का नाला इसी का एक जीवंत उदाहरण है.

इंदौर शहर का स्वच्छता का नवाचार मन को मोह लेने वाला है. अब यह गंदगी से पटा रहने वाला नाला पूरी तरह बदल चुका है. नाला सूखे मैदान का रूप ले चुका है तो दोनों ओर सुंदर घाट रूप ले चुके हैं. आकर्षक पेंटिंग की गई है जो किसी पर्यटन या धार्मिक स्थल का अहसास कराते हैं.

इंदौर मध्य प्रदेश का वह शहर है जिसे सात बार लगातार स्वच्छ शहर होने का खिताब मिल चुका है. यहां कचरे के संकलन से लेकर उसके उपयोग के क्षेत्र में लगातार नवाचार किए जा रहे हैं. यहां के आमजन में भी स्वच्छता के प्रति खास जागरूकता है.

एसएनपी/एएस