बिहार के सरकारी स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव, नोटिफिकेशन जारी

पटना, 29 मई . बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए राहत भरी खबर है. गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय सारणी में बदलाव किया है.

शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 8 जून तक कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक के विद्यालयों का संचालन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक होगा. इसके बाद बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाएगा और फिर उनकी छुट्टी होगी. इसके बाद बच्चे अपने घर को प्रस्थान कर जाएंगे.

बता दें, इससे पहले विद्यालयों के संचालन की अवधि सुबह 6 बजे से 12 बजे तक निर्धारित की गई थी.

मिल रही जानकारी के अनुसार, भीषण गर्मी के चलते शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है. बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी से सरकारी स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की खबरें सामने आईं.

मुंगेर, शेखपुरा समेत कई जिलों के सरकारी स्कूलों में 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के बेहोश होकर गिरने की खबर सामने आई थी. कई जगह शिक्षक और स्कूल के अन्य कर्मचारी भी बेहोश होकर गिर गए थे.

छात्रों के बेहोश होने के बाद अभिभावकों में सरकार के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस पर कहा था कि स्कूल के टाइमिंग को लेकर मुख्यमंत्री की बात भी नहीं सुनी जाती, आप समझ जाइए क्या स्थिति है. मुख्यमंत्री इतना कमजोर क्यों हो गए हैं ? 47 डिग्री टेंपरेचर है, इस हिसाब से जो छोटे बच्चे हैं उनके रिलैक्सेशन का ध्यान लोगों को देना चाहिए.

पीएसके/