बीजिंग, 24 अप्रैल . चीन ने 2026 के आसपास छांगअ-7लॉन्च करने की योजना बनाई है. यह मिस्र, बहरीन, इटली, रूस, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लूनर ऑब्जर्वेटरीज सहित 7 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 6 पेलोड लेकर चंद्रमा पर उड़ान भरेगा और वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य करेगा.
चीनी राजकीय स्पेस प्राधिकरण ने बुधवार को मध्य चीन के वुहान शहर में आयोजित वर्ष 2024 चीनी अंतरिक्ष दिवस मनाने के मुख्य कार्यक्रम में यह जानकारी दी.
परिचय के अनुसार चीन को छांगअ-7 मिशन को 2026 के आसपास लॉन्च करने की योजना है और यह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह के वातावरण, मिट्टी, पानी, बर्फ और भाप की स्थिति का सर्वेक्षण करेगा. चंद्र आकृति विज्ञान, संरचना और संरचना पर उच्च परिशुद्धता का पता लगाने और अनुसंधान करेगा.
जनवरी 2023 तक, चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन को 11 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा प्रस्तुत कुल 18 आशय पत्र प्राप्त हुए हैं. चीन अंतरराष्ट्रीय चंद्र वैज्ञानिक अनुसंधान स्टेशनों के प्रदर्शन, परियोजना कार्यान्वयन, संचालन और अनुप्रयोग में बहुआयामी सहयोग करने के लिए भागीदारों के साथ काम करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/