Saturday , 23 September 2023

चंद्रयान मिशन नए भारत की भावना व नारी शक्ति का प्रतीक बन गया है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

नई दिल्ली, 27 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक प्रसारण ‘मन की बात’ में कहा कि मिशन चंद्रयान नए भारत की भावना और महिला शक्ति का प्रतीक बन गया है.

प्रधान मंत्री ने अपने मासिक प्रसारण कार्यक्रम के 104 वें एपिसोड में कहा, “मिशन चंद्रयान नए भारत की भावना का प्रतीक बन गया है, जो जीत सुनिश्चित करना चाहता है, और यह भी जानता है कि किसी भी स्थिति में कैसे जीतना है.”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत की बेटियां अब अनंत माने जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, “जब किसी देश की बेटी इतनी महत्वाकांक्षी हो जाए, तो उस देश को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता.”

उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन नारी शक्ति का भी जीता जागता उदाहरण है, क्योंकि इस मिशन में कई महिला वैज्ञानिक और इंजीनियर सीधे तौर पर शामिल थीं.

मोदी ने कहा, ”उन्होंने (महिलाओं ने) विभिन्न प्रणालियों के परियोजना निदेशक, परियोजना प्रबंधक जैसी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालीं.”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ”हम इतनी ऊंची उड़ान इसलिए भर पाए हैं, क्योंकि आज हमारे सपने और हमारे प्रयास दोनों बड़े हैं.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन की सफलता में वैज्ञानिकों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों ने भी अहम भूमिका निभाई है.

मोदी ने कहा, “तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने में कई देशवासियों ने योगदान दिया है. जब संयुक्त प्रयास किए गए तो सफलता मिली. यह चंद्रयान-3 की सबसे बड़ी सफलता है.”

Check Also

ज्यादातर लोगों का मानना है जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं : सर्वे

नई दिल्ली, 22 सितंबर . सीवोटर के पूरे देश में किए गए सर्वेक्षण से पता …