विपक्ष मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज कराए, बहाने न बनाए : चंद्रशेखर बावनकुले

अमरावती, 10 अगस्त . देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति शासित Maharashtra Government के राजस्व मंत्री एवं भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने विपक्ष पर जुबानी हमला किया.

Maharashtra Government के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विपक्ष पर चुनाव हारने के डर से चुनाव आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया. उन्होंने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में महायुति की जीत का दावा भी किया.

बावनकुले ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में महाविकास आघाड़ी का सफाया होगा. भाजपा 51 प्रतिशत वोटों के साथ स्थानीय निकाय चुनाव में जीत दर्ज करेगी.”

उन्होंने मतदाता सूची पर सवाल उठाने और चुनाव आयोग पर कथित रूप से गड़बड़ी करने के आरोप पर विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष मतदाता सूची पर अभी आपत्ति जता सकता है, लेकिन बहाने न बनाएं.

उन्होंने कहा, “मतदाता सूची पर अभी आपत्ति दर्ज कराएं, नहीं तो चुनाव के बाद बहाने न बनाएं.”

दरअसल, बिहार में इस साल चुनाव होना है. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण का काम पूरा कर लिया है. Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने Thursday को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में कथित तौर पर गड़बड़ी करने और वोट चोरी का आरोप लगाया था. उन्होंने पूर्व की कर्नाटक, Haryana और Maharashtra विधानसभा के साथ Lok Sabha चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई थी.

कुछ ही दिन पहले ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं की बैठक हुई थी. इस बैठक में विपक्षी नेताओं ने बिहार में मतदाता सूची संशोधन और भाजपा-चुनाव आयोग के ‘वोट चोरी’ मॉडल के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया.

मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप पर पूरा विपक्ष लामबंद होता दिख रही है. Maharashtra में विपक्ष की भूमिका में मौजूद महाविकास अघाड़ी के नेता भी समर्थन कर रहे हैं और इस पर जांच की मांग कर रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने भी राहुल के आरोपों का समर्थन किया.

एससीएच/एएस