चंद्रबाबू नायडू बोले, मैं एनडीए में दोबारा शामिल होकर खुश हूं

अमरावती, 9 मार्च . तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में फिर से शामिल होकर खुश हैं.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “भाजपा, टीडीपी और जेएसपी के बीच गठबंधन सिर्फ एक गठबंधन नहीं है, बल्कि आंध्र प्रदेश और देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध तीन हितधारकों के बीच साझेदारी है.”

उन्होंने कहा कि वह जनसेना पार्टी नेता पवन कल्याण के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश में लोगों की सरकार बनाने और विकास के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.

चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर अपने पोस्ट में आगे लिखा, “मुझे विश्‍वास है कि आंध्र प्रदेश के लोग इस गठबंधन को उनकी सेवा के लिए ऐतिहासिक जनादेश देंगे. साथ मिलकर हम अपने राज्य के लिए विकास और समृद्धि के एक सुनहरे युग की शुरुआत करेंगे.”

नायडू ‘एक्स’ पर नायडू और पवन कल्याण के एनडीए परिवार में शामिल होने के फैसले के स्वागत में आए नड्डा के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व में भाजपा, टीडीपी और जेएसपी देश की प्रगति और राज्य और आंध्र प्रदेश के लोगों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं. टीडीपी ने 2018 में एनडीए से नाता तोड़ लिया था. पार्टी ने शनिवार को दिल्ली में पवन कल्याण के साथ अमित शाह से अगले दौर की बातचीत के बाद एनडीए में लौटने का फैसला किया.

जनसेना ने 2014 में टीडीपी-भाजपा गठबंधन के लिए प्रचार किया था. इसने बाद में खुद को दोनों पार्टियों से अलग कर लिया. टीडीपी 2019 का चुनाव अपने दम पर लड़ा था, मगर वाईएसआर कांग्रेस से हार गई.

जनसेना का 2019 में बसपा और वाम दलों के साथ गठबंधन था, लेकिन वह सिर्फ एक विधानसभा सीट जीत सकी. साल 2020 में वह भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में लौट आई.

एसजीके/