चांदनी सिंह के पीआरओ ने कहा, पवन सिंह और चांदनी सिंह की शादी की बात अफवाह

नई दिल्ली, 16 जनवरी . भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों पवन सिंह और अभिनेत्री चांदनी सिंह की शादी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी दोनों सितारों की शादी को लेकर कई तरह की खबरें देखने को मिल रही है. चांदनी सिंह के पीआरओ शशिकांत सिंह और रंजन सिन्हा ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद और झूठा करार दिया है.

शशिकांत सिंह और रंजन सिन्हा ने बताया कि पवन सिंह और चांदनी सिंह की शादी की खबर पूरी तरह से गलत है. चांदनी सिंह का पूरा ध्यान इस समय अपने करियर पर है. वह अपने काम को लेकर पूरी तरह समर्पित हैं, इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पवन सिंह का ज्योति सिंह से तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में इस तरह की अफवाहें न सिर्फ झूठी हैं, बल्कि पवन सिंह और चांदनी सिंह दोनों के लिए असहज स्थिति पैदा करती हैं.

चांदनी सिंह के पीआरओ ने यह साफ कर दिया है कि चांदनी सिंह जब भी शादी करेंगी, तो वह सार्वजनिक रूप से इसका ऐलान करेंगी और पत्रकारों को भी आमंत्रित करेंगी. फिलहाल इस तरह की अफवाहों को विराम देने की जरूरत है. इसके अलावा, उन्होंने इसे पवन सिंह और चांदनी सिंह को बदनाम करने की साजिश करार दिया. उन्होंने अपील की है कि बिना पुष्टि के ऐसी खबरें ना फैलाएं, क्योंकि यह कलाकारों की निजी और पेशेवर जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव डालता है.

दरअसल, चांदनी सिंह ने हाल ही में पवन सिंह के जन्मदिन की पार्टी में हिस्सा लिया था. पार्टी में वह सूट पहनकर आईं थीं और उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. इस दौरान वह पवन सिंह के परिवार से भी घुल-मिल गई थीं. इसके बाद सोशल मीडिया और यूट्यूब के कुछ पत्रकार दोनों की शादी के कयास लगाने लगे.

पीएसके/