चांदनी सिंह का नया गाना ‘बाझिन के गोदिया’ जल्द होगा रिलीज

Mumbai , 12 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress चांदनी सिंह का नया गाना बाझिन के गोदिया जल्द ही रिलीज होने वाला है. Sunday को Actress ने इसके रिलीज की जानकारी दी.

चांदनी ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी. पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा, “Monday को धमाकेदार गाना सिर्फ चांदनी सिंह एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा. आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें.”

इस गाने में मशहूर गायिका खुशबू तिवारी ने अपनी मधुर आवाज दी है.

चांदनी सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. चांदनी Actress, मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट हैं. उन्होंने साल 2018 में ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया था, जिसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. उसी साल उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘मैं नागिन तू सपेरा’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा. इस फिल्म ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया.

इसके बाद चांदनी ने ‘बद्रीनाथ’ (2019), ‘बंसी बिरजू’, और ‘शुभ विवाह’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा. उन्होंने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे भोजपुरी के सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी.

चांदनी की मेहनत और टैलेंट ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार किया है. उनके इस नए गाने से फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं. Actress का अभी नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर भक्ति देवी गीत ‘चुनरिया लहरे माई के’ रिलीज हुआ था. देवी गीत में Actress के साथ भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी थे.

गाने को पवन सिंह ने अपने आधिकारिक चैनल पर रिलीज किया था. गाने को Actor पवन सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. वहीं इसके लिरिक्स आलम दिलशाद ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक डायरेक्ट अजय सिंह एजे और सरगम ​​आकाश ने किया है.

एनएस/एबीएम