चंडीगढ़, 9 अक्टूबर . Haryana Police के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और अतिरिक्त Police महानिदेशक (एडीजीपी) वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में चंडीगढ़ Police ने Thursday को First Information Report दर्ज की.
चंडीगढ़ Police की तरफ से बताया गया कि अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 108 आरडब्ल्यू 3(5) बीएनएस और 3(1)(आर) पीओए (एससी/एसटी) अधिनियम के अंतर्गत First Information Report दर्ज की गई है. यह कार्रवाई चंडीगढ़ सेक्टर Police ने की है. Police ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.
बता दें कि Haryana के आईपीएस वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर गोली मारकर जान दे दी थी.
घटना के समय उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार घर पर मौजूद नहीं थीं. वह Haryana कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और इस वक्त प्रदेश के Chief Minister नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर थीं. वह वर्तमान में विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव के पद पर तैनात हैं.
जानकारी के मुताबिक, Police को सूचना मिली कि सेक्टर-11 में स्थित Governmentी आवास में वाई पूरण कुमार ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची Police टीम ने घर को सील कर दिया और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को जांच के लिए बुलाया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि अधिकारी ने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी.
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर के अनुसार, सेक्टर-11 Police स्टेशन को दोपहर करीब 1:30 बजे एक आत्महत्या की खबर मिली थी. Police जब मौके पर पहुंची तो आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का शव उनके घर पर मिला.
वाई पूरन कुमार Haryana कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे और इस समय Police ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात थे. अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य Police में कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभाई थी.
–
एमएस/डीकेपी