चंदौली : नाराज प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली, बाद में की खुदकुशी

चंदौली, 2 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के चंदौली में प्रेमिका से नाराज प्रेमी ने उसके घर में घुसकर गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल युवती को पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की नई बस्ती में Thursday को 25 वर्षीय संजय सोनकर ने अपने प्रेम संबंध में झगड़े के चलते 20 वर्षीय सबिया को घर में घुसकर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही गांव के लोग एकत्रित हो गए. आरोपी संजय सोनकर भीड़ को आता देख मौके से फरार हो गया. घटना के समय सबिया घर पर अकेली थी और उसके माता-पिता बाजार गए थे.

वहीं, घटना के बाद संजय सोनकर मुगलसराय से वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर में अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा और कुछ देर बाद उसी बंदूक से खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सूचना मिलने पर Police प्रशासन मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया.

इस दौरान Police ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. गांव में भीड़ को देखते हुए भारी Police बल तैनात कर दिया गया है.

चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि Police को सूचना मिली थी कि एक युवती को गोली लगी है और गोली मारने वाला पूर्व प्रेमी है. सूचना मिलने पर Police अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी की जा रही है.

परिजनों ने बताया कि वे घर के बाहर थे. गोली की आवाज सुनते ही घर में आकर देखा तो सबिया को संजय गोली मारकर भाग रहा था. हम लोगों ने मामले की जानकारी Police और एंबुलेंस को दी. संजय पहले से ही सबिया को परेशान करता था. सबिया ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिसे लेकर वह गुस्से में था.

एसएके/एबीएम