चंदन मिश्रा हत्याकांड : एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोप तौसीफ

पटना, 21 जुलाई . बिहार के पटना में पारस अस्पताल के अंदर चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले चारों आरोपी पकड़े गए हैं. कोर्ट ने आरोपी तौसीफ के एक दिन की पुलिस रिमांड को मंजूरी दे दी है, वहीं अन्य तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए.

17 जुलाई को शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पारस हॉस्पिटल में इलाजरत चंदन कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के जांच क्रम में सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान करते हुए तकनीकी विश्लेषण एवं सूचना संकलन के आधार पर कोलकाता पुलिस एवं कोलकाता एसटीएफ के सहयोग से चार अभियुक्तों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया.

पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से पटना लाया गया. पटना लाने के बाद सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके पश्चात न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. हत्याकांड में संलिप्त एक अभियुक्त तौसीफ से पूछताछ करने हेतु पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय में आवेदन समर्पित किया गया, जिस पर न्यायालय द्वारा पटना पुलिस की रिमांड की मांग स्वीकृत करते हुए पुलिस रिमांड दी गई है.

गिरफ्तार अन्य तीन अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि हत्या की साजिश निशु खान के आवास पर रची गई थी और वारदात को अंजाम मुख्य रूप से तौसीफ ने दिया. पुलिस अब अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है और इस मामले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि बिहार का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा जेल में बंद था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. इसी दौरान, अपराधियों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

एससीएच/एबीएम