चैंपियंस ट्रॉफी : दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को दिया 316 रनों का लक्ष्य

कराची, 21 फरवरी . पाकिस्तान के कराची के नेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में शुक्रवार को दक्षिणी अफ्रीका ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य रखा है.

दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप-बी के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 315 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने शानदार 103 रनों की पारी खेली. वनडे में यह उनका पहला शतक है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (58), रासी वान डेर डुसेन (52) और एडेन मार्करम (नाबाद 52) ने भी टीम का स्कोर 300 के पार ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

दक्षिण अफ्रीका की एकादश में ट्रिस्टन स्टब्स को जगह नहीं मिली, जबकि हेनरिक क्लासेन को बाईं कोहनी में चोट के कारण एहतियात के तौर पर आराम दिया गया.

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा. अफगानी गेंदबाजों को पिच की मूवमेंट से मदद मिल रही थी. टोनी डी जोरजी महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोहम्मद नबी को पहला विकेट मिला.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभालने के लिए क्रीज पर कप्तान बावुमा आए. उन्होंने रिकेल्टन के साथ पारी को आगे बढ़ाया.

अफगानिस्तानी गेंदबाजों के सामने रिकेल्टन शानदार फॉर्म में दिखे. जब भी ढीली गेंद मिली, उन्होंने जमकर प्रहार किया. महज 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

शुरू में धीमा खेल रहे बावुमा ने भी तेजी दिखाते हुए ग्राउंड के चारों तरफ शॉट्स खेले. दोनों ने 129 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

बावुमा तेजी से रन बनाने के चक्कर में डीप मिडविकेट पर आउट हुए. उन्होंने 76 गेंदों पर 58 रन बनाए. हालांकि, रिकेल्टन ने संयम बनाए रखा और एक शानदार पारी खेली.

वह चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बन गए.

जब लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 350 के आसपास पहुंच सकता है, अच्छे लय में दिख रहे रिकेल्टन शतक जमाने के तुरंत बाद रन आउट हो गए. राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए स्टंप पर थ्रो मारा और दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा. रिकेल्टन ने 106 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाए.

नबी ने दो विकेट लिए, जबकि फजलहक फारूकी, अजमतुल्ला उमरजई और नूर अहमद के खाते में एक-एक विकेट आए.

संक्षिप्त स्कोर: अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में 315/6 (रयान रिकेल्टन 103, टेम्बा बावुमा 58; मोहम्मद नबी 2-51, फजलहक फारूकी 1-59).

डीकेएम/