चैंपियंस ट्रॉफी : भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में इन बल्लेबाजों पर और गेंदबाजों पर रहेगी खास नजर

नई दिल्ली, 22 फरवरी . भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हमेशा से क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का केंद्र रहा है. इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के वनडे हेड टू हेड ओवरऑल रिकॉर्ड में पाकिस्तान की टीम बाजी मारती नजर आती है, तो पिछले कई सालों के मैचों में प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम का पलड़ा पूरी तरह भारी है.

इसलिए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले पांच क्रिकेट मैचों में पाकिस्तान को एक भी जीत नहीं मिली है. जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है और एक मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकला. यह जानना भी दिलचस्प है कि भारत को इन मैचों में लगभग एकतरफा अंदाज में बड़ी जीत मिली है. ऐसे में पाकिस्तान के सामने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सामने न केवल अपने हालिया रिकॉर्ड को सुधारने की चुनौती है, बल्कि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला भी करना है.

भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, तो वहीं पाकिस्तान भी अपने कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर रहना चाहेगा. दोनों ही टीमों के कुछ शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज इस महामुकाबले में नजर रखने लायक हैं.

भारतीय ओपनर शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले 7 मैचों में 69.5 की औसत और 88.34 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी धीमी पिच पर गजब का धैर्य दिखाते हुए शतकीय पारी खेली थी. यह बताता है कि वह लगातार बड़ी पारियां खेल रहे हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का आक्रामक अंदाज किसी से छिपा नहीं है. पिछले सात मैचों में उन्होंने 320 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी 45.71 की औसत है. उनका स्ट्राइक रेट 130.08 दर्शाता है कि वह शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं. रोहित ने खराब फॉर्म से उभरते हुए फिर से अपनी लय को हासिल किया है, जिसकी बानगी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी दिखाई दी. इस बार उनसे क्रीज पर समय बिताकर बड़ी पारी की दरकार रहेगी.

हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भारतीय इन-फॉर्म ओपनरों के लिए खतरा हो सकते हैं, लेकिन गिल की तकनीक और संयम और रोहित शर्मा का अनुभव उन्हें इस चुनौती से पार पाने में मदद कर सकता है.

वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो सलमान आगा ने पिछले 10 मैचों में 458 रन 57.25 की औसत से बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 104.8 रहा है. सलमान ने शानदार फॉर्म दिखाई है. उनका औसत और स्ट्राइक रेट यह दर्शाता है कि वह न सिर्फ लंबी पारी खेल सकते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सकते हैं. भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ उनकी तकनीक और धैर्य की परीक्षा होगी.

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के विकेटकीपर कप्तान हैं, जिन्होंने पिछले 10 मैचों में 52 की औसत और 79.47 के स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं. बाबर आजम की खराब फॉर्म के बीच रिजवान पाकिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. वह मुश्किल परिस्थितियों में पारी को संभालने में माहिर हैं.

बॉलिंग की बात करें तो भारत के स्पिनर अक्षर पटेल पर नजर रहेगी, जिन्होंने पिछले 9 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी 4.32 का रहा है. अक्षर की किफायती स्पिन गेंदबाजी मध्य ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बना सकती है.

भारत के मोहम्मद शमी भी चोट के बाद क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं, जहां उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. शमी वनडे फॉर्मेट में शानदार रहे हैं और इस प्रारूप में भारत के सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह की गैरमौजूदगी में एक बार फिर शमी पर खास नजरें होंगी.

पाकिस्तान की गेंदबाजों पर नजर डालें तो पाकिस्तान के अबरार अहमद की किफायती गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता दुबई की पिच पर उन्हें पाकिस्तान का तुरुप का इक्का बनाती है. उन्होंने पिछले 8 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी 4.95 रहा है. अबरार विराट कोहली जैसे फॉर्म से जूझ रहे बड़े बल्लेबाज को परेशान करना चाहेंगे.

शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के स्टार पेसर हैं, जिन्होंने पिछले 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी 6.72 का रहा है, जो थोड़ा ज्यादा है. हालांकि नई गेंद से शाहीन की स्विंग और गति भारतीय सलामी बल्लेबाजों के लिए शुरुआती झटके दे सकती है. रोहित और गिल को उनके खिलाफ सतर्क रहना होगा.

कुल मिलाकर यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच एक शानदार मुकाबला होने वाला है. जहां रोहित और गिल की आक्रामकता भारत को मजबूती देगी, वहीं रिजवान और आगा सलमान की स्थिरता पाकिस्तान को संभालेगी. वनडे फॉर्मेट के धुरंधर विराट कोहली और बाबर आजम की मौजूदगी अपने आप में खास है. फैंस इन बल्लेबाजों को पुराने अंदाज में रन बनाते देखना चाहते हैं. वहीं गेंदबाजी में शाहीन और अबरार की जोड़ी भारत को परेशान कर सकती है, तो शमी, हर्षित की पेस जोड़ी के अलावा और अक्षर की सटीकता और कुलदीप की चाइनामैन बॉलिंग पाकिस्तान पर भारी पड़ सकती है. यह देखना रोमांचक होगा कि 23 फरवरी 2025 को ये खिलाड़ी इस ऐतिहासिक मुकाबले में क्या कमाल दिखाते हैं.

एएस/