चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर न्यूजीलैंड फाइनल में, नौ मार्च को भारत से मुकाबला

नई दिल्ली, 5 मार्च . चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के लिए नौ मार्च को दुबई के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. बुधवार को पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से मात दी है और फाइनल में प्रवेश कर लिया.

दक्ष‍िण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 67 गेंद पर शानदार 100 रन बनाए. लेकिन, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने 363 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी. इसके पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 362 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने सेंचुरी लगाई. रचिन ने 101 गेंद पर 108 रन बनाए. पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं, केन विलियमसन ने 94 गेंद पर 102 रन बनाए.

केन ने पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के लगाए. डेरिल मिचेल ने 37 गेंद पर 49 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 27 गेंद पर 49 रन बनाए. विल यंग ने 21 और माइकल ब्रेसवेल ने 16 रन बनाए. टॉम लैथम 4 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 10 ओवर में 72 रन खर्च कर 3 विकेट लिए. कगिसो रबाडा 10 ओवर में 70 रन देकर 2 विकेट लिए. एक विकेट वियान मुल्डर के खाते में गई. वहीं 363 रन का पीछा करने उतरी दक्षि‍ण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन 12 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. तब टीम का स्कोर 20 रन ही था. पारी को आगे बढ़ाने के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ क्रीज पर रासी वैन डेर डुसेन पहुंचे. दोनों ने मिलकर 105 रनों की शानदार साझेदारी की.

लेकिन, 125 रन के स्कोर पर दक्षि‍ण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 71 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हो गए. उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया. दक्ष‍िण अफ्रीका की पारी को संभालने के लिए अब मैदान पर एडेन मार्कराम थे. उन्होंने कुछ शॉट्स खेले. लेकिन, 161 के स्कोर पर तीसरा झटका रासी वैन डेर डुसेन के तौर पर लगा. डुसेन ने 66 गेंद पर 69 रन बनाए. उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और दो छक्के लगाए.

क्रीज पर लंबे-लंबे शॉट्स खेलने के लिए मशहूर हेनरिक क्लासेन से टीम को उम्मीद थी कि वह इस बड़े मैच में बड़ा योगदान देकर टीम को संभालेंगे. लेकिन, क्लासेन 7 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए. 200 रन के भीतर दक्षि‍ण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. रन रेट लगातार बढ़ रहा था. क्रीज पर मौजूद डेविड मिलर ने 50वें ओवर की आख‍िरी गेंद पर पर सेंचुरी लगाई और नाबाद रहे. इस हार से चैंप‍ियंस ट्राफी से दक्ष‍िण अफ्रीका का सफर खत्म हो गया.

डीकेएम/